Spread the love

चाकुलिया: डीलरशिप देने का नाम पर 10 लाख 84 हजार ही वसूली, कंपनी फरार

Advertisements

 

चाकुलिया में अर्थ च्वाइश एग्री बिजनेस नामक कंपनी के कर्मचारी राहुल शर्मा तथा अन्य के द्वारा कंपनी में डीलरशिप देने के नाम पर 5 लोगों से लगभग 10 लाख 84 हजार वसूलकर फरार हो गई. इसी क्रम में राहुल शर्मा ने चौथे देने का बात बताया. राहुल ने बताया कि उनकी कंपनी यहाँ पर आर्गनिक खाद्य का व्यवसाय करना चाहती है और काम के लिए गोदाम समेत डीलर भी आवश्यकता है. कंपनी के आकर्ष प्रस्ताव को देखकर चाकुलिया के कुछ लोग इसके प्रस्ताव को देखकर डीलर बनने के लिए तैयार हो गया. इस दौरान डीलर बनाने के लिए चाकुलिया निवासी दिनेश सिंह से 2.78 लाख, नमिता बेरा से 2.90 लाख, सविता महतो से 2.78 लाख, तापस बेरा से 1.65 लाख और अरिंदम दे (टुंपा) से 73000 रुपए की उगाही की है. इस सभी लोगों से एग्रीकल्चर ब्राइट टेक्नोलॉजी ने एचडीएफसी बैंक के खाता नंबर 50200091587916 और एसिक्स बैंक के खाता नंबर 923020062979647 जो गोड्डा में स्थित है. इस दौरान पैसा लेने के बाद सभी को बताया गया कि 10 से 12 मार्च तक खाद्य की आपूर्ति कर दी जाएगी. ज्ञात हो की पिछले तीन-चार महीनों से चाकुलिया में अर्थ च्वाइस एग्री बिजनेस नामक कंपनी के कर्मचारियों द्वारा पैसे लेकर उन्नत प्रगति में पौधों का वितरण किया जा रहा था. राहुल शर्मा जो इस कंपनी का आर्डर लेनेवाला व्यक्ति था और जो पुराना बजार स्थित किसी घर में किराएदार में रह रहा था. इस दरमियान चाकुलिया में तमाम लोगों को राहुल शर्मा ने पौधों की आपूर्ति की है. लेकिन 9 मार्च के बाद से राहुल शर्मा तथा कंपनी के अन्य लोगो का मोबाइल फोन बंद आने लगा. इस दौरान लोगों ने जब पता किया तो पता चला कि सभी लोग बीन बताए कमरे में ताला लगाकर चल गया हैं. इस क्रम में लोगो को एहसास हुआ कि सभी लोग ठगी का शिकार हो गया है.

Advertisements

You missed