Spread the love

25 जून से प्रारंभ होगी पहाड़ पूजा, झारखंड की लोकसंस्कृति की झलक दिखेंगी, इस दौरान पहाड़ों पर थम जाती है गतिविधियां…

चाकुलिया: (विश्वकर्मा सिंह)  चाकुलिया प्रखंड पहाड़ पूजा के लिए विख्यात है. यहां अच्छी वर्षा और खुशहाली के लिए पहाड़ पूजे जाते हैं. प्रत्येक साल आषाढ़ के तीसरे शनिवार को होने वाली कान्हाईश्वर पहाड़ अगला पूजा झारखंड में सबसे बड़ी पहाड़ पूजा मानी जाती है. आगामी 25 जून को सातनाला पहाड़ पूजा होगी. इसके साथ पहाड़ पूजा और मेला का सिलसिला शुरू हो जाएगा. वहीं विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. इसमें झारखंड की लोकसंस्कृति की झलक दिखेगी.

25 जून को सातनाला पहाड़ पूजाः

चाकुलिया प्रखंड की सोनाहातू पंचायत स्थित आमाभुला गांव के पास सातनाला में 25 जून को पहाड़ पूजा होगी. ग्राम प्रधान संतोष कुमार महतो ने बताया कि यहां पहाड़ पूजा करने की वर्षों पुरानी परंपरा है. पुजारी कालीपद महतो पूजा करेंगे. 12 मौजा के ग्रामीण पूजा करते हैं. यहां भव्य मेला भी लगता है.

30 जून को जामिरा पहाड़ पूजा:

प्रखंड के बड्डीकानपुर गांव के पास आगामी 30 जून को जामिरा पहाड़ पूजा होगी. यह पहाड़ प्रखंड मुख्यालय से उत्तर दिशा में लगभग 15 किलोमीटर दूर पर है. बड्डीकानपुर से लगभग डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर पूजा स्थल तक पहुंचा जाता है. पहाड़ पूजा के अवसर पर यहां मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होता है.

6 जुलाई को कान्हाईश्वर पहाड़ पूजा:

आषाढ़ महीने के तीसरे शनिवार यानी छह जुलाई शनिवार को कान्हाईश्वर पहाड़ पूजा होगी. प्रखंड मुख्यालय के उत्तर जयनगर गांव के पास स्थित इस पहाड़ की दूरी लगभग 15 किमी है. ग्रामीणों के मुताबिक, इस पहाड़ का 25% भाग पश्चिम बंगाल में और 75% भाग झारखंड में है. पहाड़ की चोटी पर एक झरना है और झरना का पानी कभी सूखता नहीं है. यह पहाड़ झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है. पूजा के दिन तीन राज्यों के हजारों श्रद्धालु जुटते हैं और पूजा करते हैं. पहाड़ के नीचे मेला भी लगता है. पहाड़ पूजा कमेटी के अध्यक्ष सोमाय मांडी ने बताया कि पूजा की तैयारी शुरू हो गई है. यहां 12 मौजा के ग्रामीण पूजा करते हैं.

9 जुलाई को गोटाशिला पहाड़ पूजा:

गोटाशिला पहाड़ पूजा 9 जुलाई को प्रखंड की माटियाबांधी पंचायत में आगामी 9 जुलाई को गोटाशिला पहाड़ पूजा होगी. यह पूजा भी तीन राज्यों के श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है. पूजा स्थल पर एक मंदिर और एक झरना है. ग्राम प्रधान मनिंद्र नाथ महतो ने बताया कि इस साल धूमधाम से पूजा होगी.

13 जुलाई को खोड़ी पहाड़ी पूजा:

खोड़ी पहाड़ी पूजा प्रखंड क्षेत्र में जुगीतुपा पंचायत में खोड़ी पहाड़ी पूजा होती है. सोनाहारा गांव के पास यह पहाड़ी है. इस साल 13 जुलाई को पूजा होगी. यहां भी पूजा करने के लिए हजारों भक्तों की भीड़ जुटती है. मेला और संस्कृति कार्यक्रम आयोजित होता है. कमेटी के अमर हांसदा ने बताया कि इस साल धूमधाम से पूजा आयोजित होगी. यहां पर 12 मौजा के ग्रामीण पूजा में शामिल होते हैं.

16 जुलाई को घोटीडूबा पहाड़ पूजा:

घोटीडूबा पहाड़ पूजा प्रखंड की सोनाहातु पंचायत में सोनाहातु गांव के घोटीडूबा टोला में यह पूजा स्थल है. यहां 16 जुलाई को पूजा होगी. यहां पूजा होने के बाद इस प्रखंड में पहाड़ पूजा का दौर लगभग थम सा जाता है.

Advertisements

You missed