Spread the love

चाकुलिया: हिंदुस्तान वेलफेयर सोसाइटी के पोड़ामहुली शाखा द्वारा फलदार वृक्ष लगाकर विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) हिदुस्तान वेलफेयर सोसाइटी के पोड़ामहुली शाखा की ओर से जुगीतोपा पंचायत के पोड़ामहुली में रविवार को फलदार वृक्ष लगाकर विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया गया. इस अवसर पर पांच फलदार वृक्ष लगाया गया. कार्यक्रम के अंत मे सभी बच्चो के बीच चॉकलेट का वितरण किया गया. इस दौरान संस्थान के संस्थापक सरोज कुमार बेरा ने सबको प्रकृति संरक्षण पर प्रकाश डाला एवं सभी को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के लिये प्रेरित किया. उन्होंने बताया की ताकि हमारे वातावरण शुद्ध और हवादर रहे और हमेशा लोग निरोग रहे. इस मौके पर संस्थान के वरिष्ठ सदस्य नारायण महतो, सुजीत कुमार सिंह, प्रशांत बेरा, प्रसोंजीत महतो, बंशी मंडी, मनिका महतो एवं गांव के बच्चे मौजूद थे.

You missed