Spread the love

जो इनके पिता औंर भाइयों के नाम पर बोकरो जिले में जमीन खरीदी गई हैं वर्षा…

एसडीपीओ पत्नी का एकदिवसीय हुआ धरना प्रदर्शन…

रामगढ़:इन्द्रजीत कुमार

Advertisements

रामगढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर कुमार रजक की पत्नी वर्षा श्रीवास्तव ने उनके साथ हो रहे। प्रताड़ना तथा जिला प्रशासन की अनदेखी एवम लापरवाही के खिलाफ सुभाष चौक में एक दिवसीय धरना दिया गया। वर्षा श्रीवास्तव ने कहा कि मेरे पति द्वारा मुझे तरह तरह से प्रताड़ित किया जाता हैं। मुझे तथा मेरे बच्चे को घर से निकालने के लिए दिन- रात षड्यंत्र करते हैं। वो हमें घर से निकालकर दूसरी शादी कर सके।

माननीय कोर्ट के आदेश से घर पर रह रही हूँ। फिर भी हमें प्रताड़ित की जाती हैं। घर से निकालने के लिए अपने पद का दुरूपयोग करते हुए। कभी एसटी औंर एससी तो कभी सरकारी काम में बाधा का मुकदमा कर देते हैं। मैंने थाना से लेकर जिला के पुलिस अधीक्षक तथा डीजीपी से लिखित शिकायत कर चुकी हूँ। किंतु मेरे पति जो कभी रामगढ़ जिले में वर्तमान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पद पर तैनात हैं। कहते हैं कि मंत्रियों से हमारी घरेलू संबंध हैं। पुलिस थाने, मिडिया हमारे हैं। मेरी पहुंच मुख्यमंत्री तक हैं। मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता हैं। मैं अपने बच्चे के लिए रोज संघर्ष करती हूँ, उसकी जरूरतें पुरी करती हूँ।

किंतु वो हमें तरह तरह के झूठे औंर बेबुनियाद आरोप लगाकर बदनाम कर रहे हैं। सोशल मिडिया में दर्जनों फेंक आईडी बनाकर गाली गलौज करना आम बात हैं। जिसकी शिकायत भी हमने वरीय पुलिस अधिकारियों को दी गई हैं। अपने बच्चे के लिए हमने इसकी लिखित माफ़ी मांगने पर माफ किया गया। किंतु सिर्फ इसने जेल जाने से बचने के लिए लगातार झूठ बोले औंर पुनः प्रताड़ित करना शुरू किया गया। इसी लेकर जिला में हमारा मामले में माननीय कोर्ट में चल रहा हैं। जिसे यह लगातार प्रभावित करता हैं। हमारे गवाहों पर झूठे आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज करवाता हैं। इसके साथ ही डराते हैं।

वर्षा श्रीवास्तव ने कहा कि इसलिए हम चाहते हैं कि इसे तत्काल नौकरी से बर्खास्त कर इसके खिलाफ जांच की जाए। सोशल मिडिया पर ईमानदारी का कसमें खाने वाले के पास अब करोड़ों की संपत्ति बना चुका हैं। जो इनके पिता औंर भाइयों के नाम पर बोकरो जिले में जमीन खरीदी गई हैं। उसका भी निष्पक्षता से जांच होना चाहिए।

Advertisements

You missed