चाकुलिया पुलिस को मिली सफलता 6 साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार…
विश्वकर्मा सिंह चाकुलिया:
साइबर पुलिस ने चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित पुरनापानी के रहनेवाले 6 बदमाशों को ऐप और पोर्टल के माध्यम से ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेजा है. इसका खुलासा ग्रामीण एसपी ने पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में किया. पुलिस को बदमाशों के खिलाफ 17 जनवरी को ही लिखित शिकायत मिली थी. इसे बाद जांच के बाद सभी को मोबाइल के साथ दबोचा गया.
गिरफ्तार साइबर बदमाशों में से चाकुलिया नगर पंचायत स्थित पुरनापानी के रहनेवाले नवीन चंद्र महतो, रामचंद्र महतो, राहुल महतो, अजय दलाई, सुजय दलाई और जय सेनगुप्ता शामिल है. इसकी जानकारी देते हुए जमशेदपुर ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि इनके द्वारा प्रतिबिंब एप और एनसीसीआरपी पोर्टल के जरिए आवेदन भरवाने के एवज में पैसों की उगाही की जाती थी. छोटा ट्रांजेक्शन होने के कारण ये पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाते थे.
इनका ऑपरेशनल इलाका ग्रामीण क्षेत्र होता है. इन्हें पकड़ने में परेशानी हो रही थी. इनका नेटवर्क राज्य के अन्य जिलों में भी फैला है. उन्होंने बताया कि जमशेदपुर साइबर पुलिस के सहयोग से इस गिरोह का सुराग लगाया गया और इन युवकों की गिरफ्तारी की गई है.