Spread the love

विस्थापित अधिकार मंच दो दिवसीय विस्थापित वार्षिक मिलन समारोह का 28 जनवरी को करेंगें शुभारंभ, नववर्ष से विस्थापितों का आन्दोलन का होगा नया रूपरेखा होगा न्यायालय उलगुलान की शुरूवात…

न्यायालय उलगुलान और मीडिया सम्मान समारोह एवं 29 जनवरी को 84 मौजा 116 गांव विस्थापित टुसू पर्व की होगी स्थापना- राकेश रंजन…

 

रांची डेस्क (राजन सिंह) अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच विस्थापितों के हक अधिकार की लड़ाई को मजबूत करने करे लेकर 28 जनवरी 2024 दिन रविवार को दियाडीह मोदीटोला टामारटाँङ पुरानडीह ईचागढ़ में विस्थापित सम्मेलन न्यायालय उलगुलाम सह मीडिया सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है । जिसकी जानकारी के मंच के अध्यक्ष राकेश रंजन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया ।

Advertisements

विस्थापित अपने हक और अधिकार के लिए चरणबद्ध आंदोलन किया और उस आदोलन को मजबूती कुशल नेतृत्व करने तथा अपना हक अधिकार प्राप्ति के लिए खुद जागरूक होकर दूसरों को जगाने के लिए मंच के अध्यक्ष ने सभी विस्थापितों को मकर पर्व की बधाई दी । उन्होंने कहा आगे हमें और मजबूती होकर साथ लड़ना है अपने अधिकारों के लिए लड़ाई के लिए वृहत आंदोलन करने की आवयकता है । इस आन्दोलन में आर पार की अंतिम लड़ाई में पहले की तरह जाति ,धर्म ,समुदाय, राजनीति ,पार्टी, छाप, रंग ,आपसी विवाद, लाभ नुकसान को भुलाकर हजारों की संख्या में विस्थापितों को उपस्थित होने का अपील किया।

आंदोलन को मजबूत करने को लेकर कानूनी रूप से मंच को और मजबूत होना होगा। आयोजित कार्याक्रम में हाई कोर्ट रांची, सिविल कोर्ट रांची, सिविल कोर्ट सरायकेला, अनुमंडल कोर्ट चांडिल से सम्माननीय अधिवक्ता मार्गदर्शन देंगें । वही राकेश रंजन महतो ने बताया कि इस आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभी मीडिया बंधुओं का अभूतपूर्ण योगदान है इसलिए मंच ने सभी मीडिया बंधुओं को सम्मानित करने का निर्णय किया है।

मंच ने एक सूत्र से जोड़ने का लिया निर्णय : 

वही वैठक में निर्णय के बाद राकेश रंजन महतो ने बताया की पीछले कई दशकों से विस्थापितों का अस्मिता ही खो गया है । ऐसे में मंच ने इस वर्ष से मकर संक्रांति के अवसर पर विस्थापित टुसू पर्व की स्थापना की जाएगी । इस अवसर आपने बिछड़े परिवारजनों से मुलाकात हो सकेगी ।

वही वैठक में मेला का नामकरण सर्व सहमति से विस्थापित वार्षिक मिलन समारोह रखा गया । जिससे लेकर कमिटि का भी गठन किया गया । मेला कमिटि का अध्यक्ष लोपसोडीह निवासी डमन सिंह मानकी,ग्राम प्रधान को चयनित किया गया । वही चिमटिया पंचायत मुखिया अभिराम हेम्ब्रम को संरक्षक, सचिव तामारी निवासी रूपेश बनर्जी,औड़िया पूर्व मुखिया पहाड़ सिंह मुंडा,कोषध्यक्ष खीरी निवासी रामविलास महतो, मेंला संचालन कमिटि बनाया गया ।

Advertisements

You missed