Spread the love

चाकुलिया: केंदाडांगरी में अयोध्या राम मंदिर के आकृति में बन रहा काली पूजा पंडाल, चंदननगर की विद्युत सज्जा होगा आकर्षक का केंद्र

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे चाकुलिया प्रखंड के चालुनिया पंचायत स्थित केंदाडांगरी गांव में नेताजी यूथ स्पोर्टिंग क्लब द्वारा हर वर्ष काली पूजा धूमधाम से आयोजित की जाती है. इस वर्ष भी क्लब द्वारा अयोध्या में बने राम मंदिर की आकृति के पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. इस अवसर पर कमेटी के संरक्षक सरोज महापात्रा ने कहा कि केंदाडांगरी गांव में कमेटी द्वारा विगत 19 वर्षों से भव्य पंडाल निर्माण कर मां काली की पूजा की जा रही है. इस वर्ष गांव में अयोध्या के राम मंदिर की आकृति का पंडाल निर्माण किया जा रहा है. पंडाल की ऊंचाई 65 फीट और चौड़ाई 60 फीट होगी. उन्होंने कहा कि मूर्ति का निर्माण ज़िपशम, पेरिस और प्लाईवुड से पश्चिम बंगाल स्थित सबंग के मूर्तिकारों द्वारा बनाया जा रहा है. पश्चिम बंगाल के चंदन नगर से विद्युत सज्जा करायी जाएगी. वहीं पंडाल का उद्घाटन 30 अक्टूबर को होगा.

Advertisements
Advertisements

ज्ञात हो कि वर्ष 2004 से नेताजी यूथ ऑपरेटिंग क्लब प्लास्टिक का तिरपाल के नीचे पूजा प्रारंभ किया था. 2005 में कमेटी के सदस्यों ने क्लब के मुख्य संग्रक्षण के रूप में सरोज महापात्र को बनाया. इस दौरान पहला साल शहीद सांसद सुनील महतो ने पंडाल का उद्घाटन किया था. इसके बाद लगातार ही प्रत्येक साल ही कई विभिन्न कद्दावर नेताओं के द्वारा पंडाल का उद्घाटन किया गया है. सरोज महापात्र का लगातार प्रयास रहा कि क्षेत्र के लोगों को शहर जाना न पड़े और इसके लिए गांव में ही भव्य आयोजन करते आ रहे है.

Advertisements

You missed