Spread the love

चाकुलिया: उत्क्रमित उच्च विद्यालय लोधाशोली में विद्यालय प्रबंधन समिति का हुआ पुनर्गठन…

चाकुलिया: विश्वकर्मा सिंह 

चाकुलिया प्रखंड अन्तर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय लोधाशोली में मंगलवार को पंचायत की मुखिया मंजू टुडु की उपस्थिति में विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन किया गया. इस दौरान विधालय के लगभग 100 से ज्यादा अभिभावकों की उपस्थिति हुई. इस मौके पर अभिभावकों को प्रबंधन समिति के चुनाव की नियम को पढ़कर सुनाया गया तथा सर्वप्रथम 12 समिति के सदस्यों का चुनाव किया गया जिसके बाद उन्हीं में से अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव किया गया. इस दौरान सर्वसम्मति से अध्यक्ष के रूप में भवेश गोप और उपाध्यक्ष बसुमति गोप बने.

वही सदस्यों के रूप में चैतन मुर्मू, विराम टुडू, दिनेश गोप, प्रमिला गोप, चम्पा गोप, सुमित्रा गोप, पाण्डव चरण मुर्मू, सविता गोप, शिवानी गोप, शकुन्तला गोप को चुन लिया गया. साथ ही सभी नवनियुक्त सदस्यों का बुके देकर सम्मानित किया गया. मौके पर विधालय के प्रभारी बीएस नायेक, सचिव विश्वनाथ पाल, विज्ञान शिक्षक गोविन्द गोप, समाजिक विज्ञान शिक्षक संदीप कुमार बेरा,भाषा शिक्षक पीआरआई सदस्य राजाराम गोप,

बाल संसद से रेणुका रानी हांसदा सहित समिति के नवनिर्वाचित कमिटी का गठन हुआ. इस मौके पर विधालय के शिक्षक कमलेश सिंह, अविनाश, अंजन भोल, सीतामनी टुडू, जानती मुर्मू, अरूण महतो, अभिभावकों में लक्ष्मीकांत गोप, शिवानी सिंह, सुरजमनी मुर्मू सहित सैकड़ों अभिभावक उपस्थित थे.

Advertisements

You missed