Spread the love

चाकुलिया: डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर घर जाकर 101 घरों में जांच अभियान चलाया, 7 लार्वा पाए गए घरों में एंटी लार्वा केमिकल का छिड़काव कर लार्वा को नष्ट किया

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी चंदन कुमार के निर्देशानुसार नगर पंचायत और स्वास्थ्य विभाग की टीम डोर टू डोर जांच अभियान चलाकर 101 घर जाकर जांच किया. इस दौरान शनिवार को नागानल कॉलोनी, नामोपाड़ा ओर सरदार पाड़ा में स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर डेंगू को लेकर लार्वा का जांच किया गया. टीम के सदस्यों ने घर-घर जाकर निरीक्षण किया और मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए आवश्यक सुझाव दिया. इस दौरान नागानल कॉलोनी के 57 घरों में जांच किया गया जिसमे 4 घरों में डेंगू के लार्वा पाया गया. वही नामोपाड़ा के 19 घरों में जांच किया गया जिसमे एक भी घर में नही मिला और सरदारपाड़ा के 25 घरों में जांच किया गया जिसमे 3 घरों में डेंगू का लार्वा पाया गया. लार्वा पाए गए घरों में एंटी लार्वा केमिकल का छिड़काव कर लार्वा को नष्ट किया गया. इस मौके पर एमपीडब्ल्यू राजेंद्र नाथ महतो, विकाश कुमार गिरी, असीम नाथ, रोकी दास एवं अन्य शामिल थे.

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed