Spread the love

चाकुलिया: आगजनी से पीड़ित परिवार को समाजसेवी अमित महतो ने किया सहयोग

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) प्रखंड अंतर्गत मटियाबांधी पंचायत के बलियागुरी गांव के हंशु रुहिदास का घर में बिगट कुछ दिन पूर्व आगजनी के कारण उनके तीनो बच्चों की पुस्तक और कॉपी जल गई थी. झारखंड डेवलपमेंट फाउंडेशन के चाकूलिया ब्लक कॉर्डिनेटर और मटियाबांधी पंचायत कॉर्डिनेटर के माध्यम से समाजसेवी अमित महतो को सूचना मिला कि बलियागुरी गाँव में एक परिवार के घर में आगजनी हुआ और तीन बच्चों का पठन पठान के सभी पुस्तक जल कर राख हो गया हैं. इसकी सूचना मिलते ही गाँधी जयंती के उपलक्ष्य पर शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए उन गरीब बच्चों को जेडीएफ फाउंडेशन और अमित महतो की तरफ से आगे की शिक्षा के लिए उन्हें कक्षा छह की गणित, विज्ञान की तीन पुस्तकें, हिन्दी की दो पुस्तकें, अंग्रेजी, भूगोल इतिहास, नागरिक शास्त्र और संस्कृति की पुस्तकें दी. वहीं कक्षा चार का अंग्रेजी, गणित, हिन्दी और विज्ञान और कक्षा दो का हिन्दी, गणित और विज्ञान की पुस्तकों को भेट स्वरुप शिक्षा को क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए बच्चों को सहयोग किया. इस दौरान समाजसेवी ने नई पुस्तक, कॉपी, पेन, पेंसिल इत्यादि देकर पीड़ित परिवार को मदद किया. मौके पर अमित महतो ने बताया कि कोल्हान क्षेत्र में यातायात सुविधाओं के लिए सड़क निर्माण-जन आंदोलन, रेल सेवा बहाल कराने के लिए, रेल ठहराव- जन आंदोलन, खतीयानी आंदोलन और अनेक आंदोलनों को क्षेत्रीय ग्रामीणों के हित के लिए अपना कुशल नेतृत्व प्रदान किया हैं और आगे भी इसी तरह से सहयोग करते रहेंगे. उन्होंने कहा की चाकुलिया प्रखंड में अभी भी शिक्षा के क्षेत्र में बहुत कुछ करना बाकी हैं. युवाओं में क्वालिटी शिक्षा की अभाव हैं और झारखंड डेवलपमेंट फाउंडेशन शिक्षा, स्वास्थ्य, यातायात सुविधा बहाल कराने और क्षेत्र में विकास के कार्यो के लिए हमेशा जनता के बीच कार्य करेगी. वहीं समाजसेवी पिकलु महतो ने 50 किलो चावल सहयोग स्वरुप परिवार को दिया. इस मौके पर समाजसेवी चंदन महतो, देवाशीष ज्योति, उतम महतो, विपलव सिट, मिर्जा शोयेफ , तरुण महतो, शंकर महतो, रोहन महतो, शक्ति महतो, कविता महतो, सिंधु बाला सिंह, पानी मुर्मू, सुशीला महतो, सरस्वती महतो, दानगी मुर्मू, पीजुस महत, मुंकी रानी महतो, सोना मुनि हांसदा आदि उपस्थित थे.

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed