
चाकुलिया: स्वामी विवेकानन्द आईटीआई कॉलेज में तामिलनाडु के “स्टील एन्टीस कम्पनी” ने किया कैम्पस सलेक्शन, 12 विद्यार्थियों को किया लॉक
संवाददाता: विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित स्वामी विवेकानन्द आईटीआई कॉलेज में मंगलवार को तामिलनाडु राज्य के होसूर के “स्टील एन्टीस कम्पनी” के द्वारा कैम्पस सलेक्शन किया गया. यह कंपनी मुख्यतः ऑटो मोबाइल के क्षेत्र में कार्य करती है. यह कैम्पस सलेक्शन कम्पनी के एचआर रजनीश जयसवाल के द्वारा से ऑफलाइन इंटरव्यू के माध्यम से किया गया. सर्वप्रथम उन्होंने इंटरव्यू के लिए आए विद्यार्थियों से बारी-बारी से लिखित परीक्षा लिया, फिर मौखिक सवाल के माध्यम से चयन प्रक्रिया पूरा किया गया. इस कैम्पस सलेक्शन में संस्थान के बाहर प्रशिक्षणरत विद्यार्थियों ने भी अंश ग्रहण किया था. इस दौरान कुल विद्यार्थियों में से 12 विद्यार्थियों को चयनित किया गया. सभी को संस्थान के प्राचार्य तरुण कुमार मोहन्ती ने ऑफर लेटर (ज्वानिंग लेटर) प्रदान किया. सभी चयनित विद्यार्थी 15 मई से कंपनी ज्वाइन करेंगे. कम्पनी के एचआर के अनुसार अभी विद्यार्थियों को 23,700/- मासिक वेतन के साथ, कम्पनी में लंच फेसेलीटी एवं रहने के लिए हॉस्टल की सुविधा मुहैया कराया जाएगा. साथ ही यूनिफॉर्म, जूते आदि भी प्रदान किया जाएगा. सभी विद्यार्थियों को प्रोडक्शन मशीन ऑपरेटर के पद पर सलेक्शन किया गया. संस्थान संस्थान के प्राचार्य तरुण महंती ने कहा हमारा हमेशा से यही प्रयास रहा है कि सभी को देश के विभिन्न बड़े से बड़े कम्पनी में रोजगार प्राप्त हो और इस दिशा में हम और संस्थान के ओर से पहले भी इस प्रकार का कैम्पस सलेक्शन का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इससे बेहतर प्रयास रहेगा. उन्होंने कहा कि इस कैम्पस सलेक्शन से काफी गौरांवित महसुश कर रहे हैं.
इस मौके पर संस्थान के प्रशिक्षण अधिकारी पिजूस पात्र, संजीत राउत, मनोज बेरा, अभिषेक कालिन्दी, शुक्ला मोहन्ती, नृपेन्द्र महतो आदि उपस्थित थे.
