Spread the love

चाकुलिया टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से कार्यरत स्वास्थ्य सहियाओं का कौशल जांच का आंकलन किया गया…

विश्वकर्मा सिंह चाकुलिया: चाकुलिया टाटा स्टील फाउंडेशन से संचालित मानसी प्लस परियोजना की ओर से प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत स्वास्थ्य सहियाओं का कौशल जांच (स्किल) का आंकलन किया गया. इस दौरान मानसी प्लस परियोजना के प्रखंड समन्वयक अनुश्री साव ने जानकारी देते हुए कहा सहियाओ का दैनंदिन कार्यो में जो भी कौशल ( स्किल ) का आवश्यकता होती है. जैसे कोई भी नवजात का तथा मां के देखभाल के पहले संक्रमण ना हो इसके लिए साबुन से अपने हाथ को कैसे सफ कर करेगी, थार्मामीटर के सहारे शरीर का तापमान कैसे जांचना है, नवजात शिशु का वजन लेने का सही तरीका क्या है, नवजात बच्चों को ठंड से बचने के लिए कंबल से कैसे लपेटना (बेबी रैपिंग) है,

ओआरएस का घोल कैसे बनाना है, अगर ओआरएस घर में उपलब्ध नहीं हो तो घरेलू विधि द्वारा चीनी तथा नमक का घोल कैसे तैयार करना है, प्रसव के दौरान यदि दमघुटा शिशु जन्म होने का लक्षण दिखे तो तत्काल उसका उपचार चुसन पंप (म्यूकस एक्सट्रैक्टर) के सहारे कैसे तत्काल उपचार कर शिशु का जान बचाया जा सकता है, सांसों का गिनती कर जाखिमों का कैसे आकलन करना है. ये सारे दक्षताओं का जांच करते हूए सही जानकारी दिया गया ताकी क्षेत्र में और बेहतर कार्य कर मातृ मृत्यु तथा शिशु मृत्यु दर को काम किया जा सके. इस दौरान प्रखंड क्षेत्र में अलग-अलग बैच बनाकर कर कार्यरत सभी सहियाओ का स्किल टेस्ट लिया गया. स्किल टेस्ट मूल्यांकन के दौरान बीपीएम, बीटीटी, मानसि मित्र सहिया साथी ने सहयोग किया.

Advertisements

You missed