Spread the love

चाकुलिया: 40 आंगनबाड़ी सेविकाओं को नन्हे कदम पाठ्यक्रम हेतु आयोजित किया गया दो दिवसीय कार्यशाला

संवाददाता: विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया प्रखंड कार्यालय में शनिवार को समेकित बाल विकास परियोजना, विक्रमशिला एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में कुल 40 आंगनबाड़ी सेविकाओं को नन्हे कदम पाठ्यक्रम अनुसार दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में आंगनबाड़ी केंद्र संचालन, ईसीडी, ईसीसीई, दिवस संचालन एवं स्वनिर्मित खिलौनो का निर्माण (डीआईवाई) सम्बन्धित दो दिवसीय गैर आवासीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यशाला के प्रथम दिन सेविकाओं को प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा का महत्व, मॉर्निंग सर्कल, भाषा विकास गतिविधि, टीएलएम निर्माण, स्वनिर्मित खिलौनों को बनाने से जुड़ी गतिविधियों को कराया गया. जबकि कार्यशाला के दूसरे दिन बच्चों में संज्ञानात्मक, रचनात्मक, एवं संख्या पूर्व अवधारणाओं को विकसित करने सम्बन्धित गतिविधियों एवं इनके संचालन सम्बन्धित शिक्षण अधिगम सामग्रियों के निर्माण को बताया गया एवं नन्हे कदम और नीवं का निर्माण की गतिविधियों को समूह बनाकर डेमो के माध्यम से सेविकाओं को बताया गया. कार्यशाला में विक्रमशिला के द्वारा सभी 40 सेविकाओं को नन्हे कदम हस्तपुस्तिका को प्रभारी सीडीपीओ नवीन पूर्ती के हाथों प्रदान कराया गया.

इस मौके पर महिला पर्यवेक्षिका लिदि बास्के, संगीता कुमारी, यूनिसेफ, विक्रमशिला के प्रशिक्षक जिला समन्वयक पिंटू दास, सुमन गोस्वामी, प्रशांत कुमार महतो आदि उपस्थित थे.