Spread the love

चाकुलिया: सड़क किनारे नाली में मोटरसाइकिल का अगला पहिया घुस जाने से दो युवक हुआ बुरी तरह से घायल

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया शिशाखून मुख्य सड़क के नामोपाड़ा में बनी नाली के ऊपर ढक्कन नहीं लगने के कारण चालूनिया पंचायत के केंदाडांगरी निवासी युवक बापुन महापात्र, तापस महापात्र गिरकर बुरी तरह से घायल हो गया. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार बापुन महापात्र ओर तापस महापात्र मोटरसाइकिल से चाकुलिया आया था. इस दौरान वापस लौटने के क्रम में सड़क के किनारे नाली में मोटरसाइकिल का अगला पहिया घुस जाने पर बुरी तरह से घायल हो गया जिससे दोनो को चेहरे में गंभीर चोट आई है. इसकी सूचना पाकर झामुमो युवा नेता राकेश मोहंती घटनास्थल पर पहुंचकर घायल दोनो युवक को निजी वाहन से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉ नरेश बास्के ने दोनों घायल का इलाज किया.

You missed

जमशेदपुर : झारखंड की परंपरागत सेन्द्रा पर्व का तारीख पर लगी मुहर…