चाकुलिया: शांति देवी शिशु विद्या मंदिर में विद्यार्थियों के बीच यूनिफॉर्म का किया गया वितरण
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया के उद्योगपति एवं समाजसेवी गणेश रुंगटा एवं उनकी धर्मपत्नी वीणा रुंगटा अपने पोती के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आर्थिक रूप से कमजोर बीस विद्यार्थियों को विद्यालय पधार कर उन्हें यूनिफॉर्म प्रदान किया. आगंतुक दंपति को विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य हार्दिक यादव ने अंग वस्त्र देकर उनका सम्मान किया. विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए गणेश रुंगटा ने कहा कि विद्या सबसे बड़ा धन है. अभी आप सबों का विद्यार्जन का समय है. इसीलिए मन लगाकर के पढ़ें. शिशु मंदिर एक ऐसा विद्यालय है यहां विद्या के साथ-साथ जीवन का सबसे महत्वपूर्ण चीज संस्कार भी देती है जो हमारे लिए बहुत जरूरी है. जीवन में कभी भी कठिनाईयां आए तो उसे घबराना नहीं बल्कि उसका सामना करना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि आगे भी इस प्रकार की सहयोग करता रहूंगा और आप सभी मन लगा कर विद्यालय में पढ़ाई करें. इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलाकांत प्रमाणिक, आचार्य विप्लव कुमार, शांतनु घोष, तापस बेरा, नमिता राउत, पिंकी घोष, कल्पना महतो, मनीषा महतो, हरिपद महतो, सहित विद्यालय के अन्य कर्मचारी एवं भैया बहनें उपस्थित थे.
Related posts:
