Spread the love

चाकुलिया: खोड़ीपहाड़ी पहाड़ पूजा में 12 मौजा के ग्रामीणों का उमड़ा जनसैलाब, विधायक ने खोड़ीपहाड़ी पहाड़ की पूजा कर क्षेत्र में अच्छी बारिश और खुशहाली की कामना की

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया प्रखंड के रेंगड़पाहाड़ी गांव से सटे खोड़ीपाहाड़ी पहाड़ में शनिवार को खोड़ीपाहाड़ी संस्कृति रक्षा समिति के नेतृत्व में पूजा संपन्न हुई. पूजा करने के लिए रेंगड़पाहाड़ी, सोनाहारा, सालुआडीह, कदमाशोली, बढ़शोल, कालिदासपूर, मालकुंडी, सितबड़िया, भालूकापाहाड़ी, हथियाशोली, आमलागुड़ा और लुआग्राम समेत 12 मौजा के ग्रामीणों ने खोड़ीपहाड़ी पहाड़ की पूजा कर क्षेत्र में अच्छी बारिश और गांव की खुशहाली की कामना की. इस अवसर पर पूजारी मिहिर सरदार ने विधि विधान के साथ पूजा संपन्न कराई. पहाड़ पूजा करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी. पहाड़ पूजा के अवसर पर खोड़ीपहाड़ी पहाड़ के नीचे मेला का आयोजन किया गया. मेला में विभिन्न प्रकार की दुकानें सजी थी. ग्रामीण पूजा कर मेला का भी लुत्फ उठाया. वहीं रविवार को भी पहाड़ पूजा के अवसर पर मेला का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर विधायक समीर मोहंती खोड़ीपहाड़ी पहुंचकर पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की.

मौके पर संबोधित करते हुए विधायक समीर महंती ने कहा कि खोड़ीपहाड़ी क्षेत्र के लिए धरोहर है. समाज के युवा संगठित होकर अपनी संस्कृति का संरक्षण करें. विधायक ने कहा कि खोड़ीपहाड़ी पहाड़ को पर्यटन के रूप में विकास करने के लिए उन्हें राज्य सरकार से अनुशंसा की है. स्वीकृति मिलते ही पहाड़ का पर्यटन के रूप में विकास किया जाएगा. उन्होंने कहा की खोड़ीपहाड़ी पहाड़ पूजा क्षेत्र के लोगों के आस्था और संस्कृति से जुड़ी है. कमेटी हर वर्ष पूजा का आयोजन कर अपनी आस्था और संस्कृति को संरक्षण करन का सराहनीय कार्य करती है जिसके लिए उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया.

इस मौके पर प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, अमर हांसदा, गोपन परिहारी, राम बास्के, राणा मल्लिक, गौतम दास, राजा बारीक, तापस दास, मिथुन कर, राहुल महतो, प्रणव बेरा, गाबला दत्ता, पिंटू प्रामाणिक, मनोज महतो, देवाशीष दास, लोकनाथ मोहंती, उज्जल महतो, जलेश्वर दास, प्रसंजित नायक, साधन नायक, पूर्ण चंद्र हाँसदा, हरिश्चंद्र माहाली, रूद्र प्रताप महतो, बैद्यनाथ माहाली, रोबिन माहाली, अरूण हाँसदा, दुलाल चंद्र महतो, हरिपद मंडल, धर्म दास हाँसदा, देवाशीष मंडल, संजय राणा, कृष्णकांत माहाली, लोसो हाँसदा, असित कुमार करुणामय, डमन महतो, शशांकर महतो, दशरथ माहाली, मोहित महतो, मोतीलाल माहाली, संजीत माहाली, गोराचांद सोरेन, सुनील कुमार सोरेन, खगेश्वर माहाली, तपन कुमार बेसरा, रमेश मुंडा, खीरोद गोप, शक्ति पद गोप आदि उपस्थित थे.

Advertisements

You missed