Spread the love

चाकुलिया: बिरदोह अंडा फैक्ट्री से निकल रहे दुर्गंध से परेशान ग्रामीणों ने किया विरोध, समस्या का समाधान हेतु फैक्ट्री मालिक के लिखित आश्वासन के बाद विरोध हुआ समाप्त

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र के बिरदोह पंचायत स्थित बिरदोह मौजा में लगाए गए रिया-दिया एगरो फ्राम से निकल रहे मुर्गी के अंडा का दुर्गंध के कारण बिरदोह, बरानाटा, कांटाबनी, गम्हारिया, तिलाबनी गांव के ग्रामीणों ने रविवार सुबह से ही भारी विरोध किया. ग्रामीणों ने कहा कि इस अंडा फैक्ट्री से हमारे चारों तरफ दुर्गंध फैल रहा जिससे रहना. खाना-पीना बहुत ही मुश्किल हो गया है. इसको लेकर ग्रामीणों द्वारा विरोध किया गया. ग्रामीणों ने बताया की जब तक इस समस्या का समाधान फैक्ट्री मालिक नहीं करते हैं तबतक विरोध जारी रहेगा. इसकी सूचना पाकर फैक्ट्री मालिक मलय बदरिया ग्रामीणों के समक्ष पहुंचे. इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों को समझाते हुए उन्होंने कहा कि सात दिनों के अंदर इस समस्या का समाधान कर दिया जायेगा. साथ ही आश्वासन देते हुआ कहा की आगे इस तरह का कोई भी असुविधा ग्रामीण को नहीं होगी. ग्रामीणों ने लिखित रूप से आवेदन देने का मांग किया जो मालिक ने लिखित रूप में ग्रामीणों को लिखकर दिया. इसके बाद ग्रामीणों का विरोध समाप्त हुआ. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, सासंद प्रतिनिधि पार्थो महतो, पूर्व जिला परिषद सदस्य जगन्नाथ महतो, पूर्व मुखिया विश्वनाथ हाँसदा, बिरदोह के ग्रामप्रधान हिमांशु बेरा, बरानाटा के ग्रामप्रधान गौरांग नायक, चाँद नायक, तुषार बेरा, बाबलू मांडी, सुकांत नायक, विनय मांडी, चरण हाँसदा के अलावा सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे.

You missed