Spread the love

चाकुलिया: बड़ामारा गांव में जंगली हाथियों ने बीती रात को उत्पात मचाया….

चाकुलिया: विश्वकर्मा सिंह 

चाकुलिया प्रखंड के बड़ामारा पंचायत स्थित बड़ामारा गांव में एक जंगली हाथी ने बीती रात उत्पात मचाया. इस दौरान हाथी ने गांव के कंगला गोस्वामी के घर को तोड़ दिया एवं घर में रखा चावल और धान चट कर गया. कंगला गोस्वामी ने बताया कि बीती रात एक हाथी ने उनके घर को तोड़ दिया. साथ ही उनके घर में चार गायें बंधी थीं. हाथी द्वारा घर तोड़े जाने से गायें मलबे में फंस गई थीं.

ग्रामीणों ने मलबे में फंसी गायों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. ग्रामीणों ने ही मिल कर हाथी को वहां से खदेड़ा. इसकी सूचना मिलने पर रविवार को वन विभाग के वनरक्षी विप्लव कुमार पहुंचकर पीड़ित परिवार को मुआवजा फॉर्म उपलब्ध कराया.