Spread the love

चाकुलिया: महिलाओं ने रखा वट सावित्री व्रत, कच्चा सुता बांधकर की पति की लम्बी आयु की कामना

(विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के सुप्रसिद्ध नागा बाबा मंदिर के वट वृक्ष के नीचे एवं विभिन्न मंदिरों ओर ग्रामीण क्षेत्रों के वट वृक्षों के नीचे मां सावित्री की पूजा की गई. इस दौरान नागा बाबा मंदिर के पुजारी दिलीप पति ने मंत्रोच्चारण कर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कराई. इस पूजा में महिलाओं ने व्रत रखकर पूजा की थाली में नया साड़ी, सिंदूर, चूड़ी, आलता, काजल, आईना तथा 9 प्रकार के फल लेकर पूजा की. इस दौरान महिलाएं मत्था टेक कर अपने परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की. इस अवसर पर महिलाएं कच्चे सूते को वट वृक्ष पर लपेट कर हर फेरे में पति की लंबी आयु और उनका जन्म जन्म का साथ निभाने की कामना की. सुहागिन महिलाओं ने दुल्हन की तरह सोलह श्रृंगार कर वट वृक्ष पर परिक्रमा की और वट वृक्ष के नीचे बैठकर कथा भी सुनी. महिलाओं का मानना है कि मां सावित्री की पूजा एवं व्रत करने से पति के लंबी आयु बढ़ती है. इसके साथ साथ वट वृक्ष के नीचे पूजा एवं व्रत करने से पति पत्नी की संबंध ओर गहरी होती है. पूजा समापन होने के पश्चात महिलाएं अपने अपने पति के हाथों से पानी पीकर व्रत तोड़ी.

Advertisements

You missed