Spread the love

चाकुलिया: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मनाया गया विश्व मलेरिया दिवस

संवाददाता: विश्वकर्मा सिंह 

चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया. इस दौरान विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर डॉ नरेश वास्के के हाथों दीप प्रचलित कर सामूहिक रूप से मनाया गया. इस दरमियान सभी एएनएम, सहिया, मानसी प्लस के टीम को मलेरिया के लक्षण, रोकथाम एवं इसके उपचार के बारे विस्तृत रूप से बताया गया. साथ ही सभी को अपने अपने क्षेत्र में मलेरिया के बारे में जन जन तक जागरूकता फैलाने एवं इसका जांच के बारे में भी बताया गया. इस मौके पर बीपीएम सतीश कुमार वर्मा, बड़ा बाबू हेमंत कुमार महतो, अकाउंट मैनेजर प्रणय बेहुरिया, एलटी संतोष कुमार एमपीडब्ल्यू राजेंद्र नाथ महतो, विकास कुमार गिरी, तड़ित महतो, कलोल गिरी, राम कृष्ण पानी और सभी एएनएम, मानशी प्लस के कर्मी, सहिया साथी, सहिया, सभी स्वास्थ्य कर्मी तथा दूसरे विभाग के कर्मचारी भी मौजूद थे. दूसरी ओर जोरडीहा मिडिल स्कूल में बच्चों के साथ एक प्रभात फेरी भी निकली गई. साथ में बच्चों को मलेरिया संबंधित सभी जानकारी भी दी गई.

You missed