Spread the love

चाण्डिल : नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के नीमडीह, सांगिडा व गौरडीह में विधायक निधि से निर्मित 3 तालाब जीर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन विधायक सविता महतो ने मंगलवार को विधिवत शिलापट्ट अनावरण कर किया। इस दौरान विधायक ने बताया कि नीमडीह में शिबू महतो का निजी तालाब का जीर्णोद्धार 5 लाख53 हजार 3 सौ रुपये,

सांगिडा में मृणाल कांति महतो का निजी तालाब 11 लाख 7 हजार

व गौरडीह टोला बनडीह में मुखिया सुनील सिंह के निजी तलाब का जीर्णोद्धार 11 लाख 27 हजार रुपए की लागत से कराया गया।

उन्होंने बताया कि तालाब का जीर्णोद्धार होने से गर्मी के दिनों में लोगों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा तलाब जीर्णोद्धार होने से किसान 12 महीना अपना फसल की खेती कर सकेंगे। मौके पर केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, प्रखंड अध्यक्ष हरिदास महतो, शिबू महतो, पटल महतो, भोंदू महतो, हरे कृष्णा सिंह सरदार, अशोक महतो, बोनोमाली कुम्हार, पोद्दोलोचन सिंह, झारु माझी, शिवराम माझी, आदि काफी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।

You missed