Spread the love

सरायकेला खरसवां में अपराध के साथ अवैध कारोवार पर अगाम कसने में प्रसाशन नाकाम दिख रहे है । बीती रात को कपाली

ओपी प्रभारी ने पीएच और अन्तोदय के गेहूं से लदे ट्रक को धरदमोचा । जांच टीम पहुंचने के बाद छोड़ी गई गाड़ीयां ।

वता दे की बीती देर शाम को चाण्डिल अनुमण्डल तीन ट्रक पीएच और अन्तोदय के अर्न्तगत आने वाले गरीब के लिए गेहुं कापाली के राशन डीलर अबु नसर और अबजल आलम के गोदाम में उताराजाना था । जिसे कपाली ओपी अंतर्गत चांदनी चौक पर गेहूं लदे तीन 407 मालवाहक को कपाली पुलिस ने पकड़ लिया कपाली पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की चांदनी चौक पर सरकारी उचित मूल्य की दुकान से चावल एवं गेहूं की हेराफेरी होती है सूचना पाकर कपाली पुलिस मौके पर पहुंच कर तीनों गाड़ी को जप्त कर लिया जप्त के बाद सरकारी उचित मूल्य की दुकानदार पर चाण्डिल एमों शैलेन्द्र झा घटनास्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने राशन सामग्री को सही बताया । उन्होनें वताय की गाड़ी राशन डीलर के गोदाम के समीप है और गाड़ी में लदे अनाज की वोरी कागजात के साथ मिलान किया गया जो सही पाया गया । वही कपाली ओपी प्रभारी सतीश कुमार ने बताय की गुप्त सुचना के आधार पर अनाज से लोड गाड़ी को जप्त किया गया । वही स्थानीय कांग्रेस नेता सह सरवर आलम- नगर परिषद उपाध्यक्ष कपाली नगर निगम, सुभाष अग्रवाल और फिरोज खां घटना स्थल पर पहुंचे और थाना प्रभारी पर राशन डिलर सें 10 हजार रूपयें की मांग की गई थी नही देने पर थाना प्रभारी द्वारा राशन डीलर को परेशान किया जा रहा है । जांचोपरांत अनुमण्डल पदाधिकारी के आदेश पर एम०ओ शैलेंद्र कुमार झा के रिर्पोट पर गाड़ी छोड़ा गया ।

Advertisements

You missed