पिंकी लायक की नेत्र जांच जागरूकता अभियान के तहत् 150 लोगों की आंखों में रोशनी भरी…..
चाण्डिल ( कल्याण पात्र) चाण्डिल प्रखण्ड के भादुडीह, कदमझोर, मकुलाकोचा, भुईयांडीह, हमसादा, छोटालाख सहीत दर्जनों गांव में संभावित चांडिल 05 के जिला पार्षद् प्रत्याशी पिंकी लायक के सहयोग के एएसजी आई हॉस्पिटल के द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच का शिविर का आयोजन किया जा रहा है । शिविर का उद्द्याटन जिला परिषद् सदस्य ओम लायक एवं संभावित चांडिल-05 के जिला परिषद प्रत्याशी पिंकी लायेक ने विधिवत् रूप से चांडिल प्रखंड अंतर्गत भादुडीह पंचायत स्थित हमसादा आंगनवाड़ी में किया । निःशुल्क नेत्र जांच का शिविर में 32 मरीजों का जांच किया गया जिसमें 13 मोतियाबिंद का मरीज को ऑपरेशन के लिए जमशेदपुर भेजा गया ।
वही चांडिल प्रखंड अंतर्गत भादुडीह पंचायत के छोटा लाखा के विद्यालय में निशुल्क नेत्र जांच का शिविर लगाया गया जिसमें 15 मरीजों की जांच की गई जिसमें जांच के वाद में 2 मोतियाबिंद का मरीजों केा ऑपरेशन के लिए जमशेदपुर भेजा जा रहा है । जहां मरिजों की निःशुल्क मोतियाबिन्द का इलाज एएसजी आई हॉस्पिटल में किया जा रहा है । पिंकी लायक ने बताया की दलमा के आदिवासी वहुल्य एवं पहाड़ियां के कुल अबतक 150 से अधिक वृद्ध महिला पुरूष के आंखों की रोशनी लौट गई है ।
वही पिंकी लायक ने वताय की ग्रामीण क्षेत्र में आंखों के प्रति लाप्रवाह रहते है और ग्रामीण महिला या पुरूष आंखों शहर ते जाने में असमर्थ है नतिजन आंखों के कारण आपने छोटे मोटे कार्य करने में सक्षम नही हो पाते है आज चाण्डिल प्रखंड के दर्जनों गांव में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा जगरूक अभियान के तहत् 150 से अधिक लोगों की निःशुल्क मोतियाबिंन्द का ऑपरेशन एएसजी आई हॉस्पिटल के सहयोग लोगों की आंखों की रोशनी लौट रही है । इस शिविर में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के जिला सचिव बुद्धेश्वर मार्डी सहीत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे ।
Related posts:
Saraikela : उपायुक्त ने जनता दरबार में 70 फरियादियों की सुनी समस्या, त्वरित निष्पादन के दिए निर्देश....
सरायकेला:विधायक प्रतिनिधि सनद कुमार आचार्य के प्रयास से जलजमाव निकासी के साथ सुचारू हुआ सरस्वती शिशु...
जिला बार एसोसिएशन सरायकेला जनरल इलेक्शन 2021-23, स्क्रुटनी में सभी 31 नामांकन सही पाए गए, 4:00 तक लि...