चांडिल – नीमडीह थाना क्षेत्र के चांडिल स्टेशन के पास एनएच 32 में टेंपो और ट्रेलर में जोरदार टक्कर से दुर्घटना स्थल पर ही एक पुरूष एवं महिला की मौत हो गई और चालक सहीत चार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना करीब सुबह 7 बजे की बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार टेंपो जारीयाडीह से रघुनाथपुर की ओर जा रही थी। घटना की सूचना मिलने के बाद नीमडीह पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर घायलों को एमजीएम जमशेदपुर भेजा गया । वही अभी शव की पहचान नही की गई है । इन दौरान पुलिस ने गाड़ी को जप्त कर लिया है । घटना के बाद टेलर चालक फरार हो गया ।
