Spread the love

जमशेदपुर के ट्राईबल कल्चर सोसायटी ने उच्च विद्यालय चैनपुर चांडिल के

55 विद्यार्थियों को दिया छात्रवृत्ति

सरायकेला। आदिम डेवलपमेंट सोसाइटी के तत्वधान चांडिल प्रखंड के उच्च विद्यालय चैनपुर में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पहली बार बीते 3 अक्टूबर को कक्षा सातवीं एवं 10 अक्टूबर को कक्षा आठवीं के छात्र छात्राओं का टाटा स्टील फाउंडेशन ट्राइबल कल्चर सोसायटी जमशेदपुर द्वारा ज्योति फैलोशिप परीक्षा का आयोजन किया गया था। सोसाइटी के बाबूराम सोरेन ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि उच्च विद्यालय चैनपुर में आयोजित उक्त ज्योति फेलोशिप परीक्षा में कुल 250 विद्यार्थी शामिल हुए थे। जिनमें से 55 विद्यार्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। जिन्हें ट्राईबल कल्चर सोसायटी जमशेदपुर द्वारा छात्रवृत्ति दिया जाएगा। बाबूराम सोरेन ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को उनके हायर एजुकेशन तथा आर्थिक सहयोग करने के लिए टाटा स्टील फाउंडेशन एवं ट्राईबल कल्चर सोसायटी जमशेदपुर का आभार प्रकट किया है।

Advertisements

You missed