रघुनाथपूर से चांडिल श्याम मंदिर तक विशाल एवं भव्य निशान यात्रा…
चांडिल:कल्याण पात्रा
श्री श्याम कला भवन चांडिल के तत्वावधान मे अयोजित दो दिवसीय फाल्गुन महोत्सव के उपलक्ष्य पर रघुनाथपूर से चांडिल श्याम मंदिर तक विशाल एवं भव्य निशान यात्रा निकला ,आयोजन स्थल मे बाबा श्याम के निशान का पुजारी के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना किया गया.
मौके पर भाजपा नेता बिनोद राय ,कला भवन के अध्यक्ष संजय चौधरी शामिल होकर ज्योत का पूजन कर झेत्र की सूख समृद्धी की कामना की .बाबा श्याम की आकर्षक झांकी सजाई गयी, सभी निशान यात्री बाबा श्याम के झांकी के साथ-साथ जय श्री श्याम का उद्घोष करते हुए झूमते नाचते पीछे पीछे चल रहे थे .बाबा श्याम की जयकारा से आसपास का वातावरण श्याममय हो गया निशान यात्रा मे शामिल महिला पुरुष एवं बच्चे सभी उत्साह से लबरेज होकर गाजे बाजे के साथ हाथो मे निशाना लेकर रघुनाथपूर से 12 km की दूरी पैदल चल कर चांडिल श्याम मंदिर मे निशान अर्पण करेंगे .
रास्ते मे कई जगहों पर निशान यात्री के लिए अल्पाहार एवं की व्यवस्था किया गया था, फाल्गुन महोत्सव को लेकर श्याम मंदिर के आसपास केसरिया पताका से सजाया गया. एकादशी के अवसर पर श्याम मंदिर मे निशान अर्पित करने के बाद भजन संकीर्तन किया गया. सभी निशान यात्रियों के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गयी थी .
वही 21 मार्च को प्रात 9 बजे ज्योत पूजन के बाद श्याम ज्योति पाठ होगा एवं दोपहर 12:30 बजे से सभी श्याम प्रेमियों के लिए महाप्रसाद का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम मे सह संयोजक दुर्गा चौधरी, अध्यक्ष संजय चौधरी, उपाध्यक्ष राजीव गुप्ता, प्रभु दयाल बागडिया मोंटी चौधरी आलोक बगडीया, परमानन्द पसरी, अश्विनी शर्मा, जोनी बगडिया आयुष रूंगटा,अरुण रूंगटा, सहित काफी संख्या मे महिला पुरुष शामिल हुए.