ग्रामीण खुद चंदा कर व श्रमदान कर बना रहे हैं सड़क…
चांडिल (विद्युत महतो) चांडिल अनुमंडल के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के तुता गांव के ग्रामीणों ने सरकार की बाट जोहते थक हार कर आखिर चंदा कर व श्रमदान कर चलने लायक करीब 2 किलोमीटर सड़क बना रहे हैं। ग्रामीणों ने शुक्रवार को आपस में चंदा उगाही कर जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर लगाकर दस फीट गहरे खाई को मिट्टी भरकर चलने लायक सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। ग्रामीणों ने जेसीबी मशीन के साथ अपने भी श्रमदान कर करीब दो किलोमीटर सड़क निर्माण का संकल्प लिया।
रैयत जमीन देकर खुद ग्रामीण सड़क निर्माण का शुभारंभ किया। तुता गांव के ग्रामीणों को मिलन चौक ,सितु बाजार सहित अन्य जगहों में जाने के लिए 8-10 किलोमीटर अधिक दुरी तय करना पड़ता है। इस सड़क का निर्माण होने से पुड़ीहेंसा होते हुए सिर्फ 3 किलोमीटर दूरी तय कर मिलन चौक,सितु आदि बाजारों में लोग कृषि उपज खरीद बिक्री,बैक कार्य एवं अन्य कामों के लिए ग्रामीण आवाजाही कर सकते हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि बर्षो से सांसद, विधायक एवं विभागीय पदाधिकारियों को गुहार लगाते थक चुके हैं, जिससे थक हार कर आखिर ग्रामीण ही अपने स्तर से सड़क निर्माण करने के लिए ठाना और कार्य का शुभारंभ भी किया गया मौके पर ग्राम प्रधान कार्तिक सिंह मुण्डा, वार्ड सदस्य आदर्श सिंह मुण्डा,सुभाष चन्द्र महतो,भुतनाथ , तुलसी,मनोहर महतो आदि का सराहनीय योगदान रहा।