लक्की बॉयज कल्ब के द्वारा आयोजित चांडिल लीजेंड प्रीमियर लीग 2023 का भव्य समापन…
बम शंकर एकादश ने फाईनल ट्रॉफी पर किया कब्जा, लक्की बॉयज कल्ब ने प्रतियोगिता को बनाया ऐतिहासिक…
चाण्डिल (कल्याण/परमेश्वर) लक्की बॉयज कल्ब के द्वारा आयोजित चांडिल लीजेंड प्रीमियर लीग 2023 का भव्य समापन किया गया । पिछले दो माह से चल रहे चांडिल लीजेंड प्रीमियर लीग 2023 को सफल बनाने को लेकर सेवा ही संकल्प के संस्थापक राकेश वर्मा और लक्की बॉयज कल्ब के मनोज सिंह के द्वारा चाण्डिल सिंहभूम कॉलेज मैदान में शुरूवात किया गया । वही स्थानीय लोगों को खेल के प्रति जागरूक करने के उदेश्य से लीग मैंच के समीफाईनल और फाईनल प्रतियोगिता रात्रि में आयोजित किया गया ।
रात्रि में प्रतियोगिता का आयोजन किये जाने से स्थानिय युवाओं के साथ बुर्जुगों में काफी उत्साह देखा गया । काफी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे और प्रतियोगिता के समापन का आनन्द उठाया । फाईनल प्रतियोगिता के पूर्व प्रशासन एकादश बनाम समाजिक एकादश के द्वारा रोमांचक फ्रेंडली मैच खेला गया । प्रशासन एकादश के कप्तान चाण्डिल इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो और सामाजिक एकादश के कप्तान जेएमएम केन्द्रीय सचिव पप्पू वर्मा ने किया। हलांकी मैच रोंमाचक रूप के साथ समाजिक एकादश ने प्रशासन एकादश को पराजय किया ।
वही दो माह से चल रहे प्रतियोगिता का लक्की बॉयज कल्ब और सेवा ही संकल्प के द्वारा प्रतियोगिता को भव्य समापन किया गया । जिसका मुख्य आकर्षक केन्द्र आतिशबाजी के साथ फाईनल मैंच का आगाज किया गया । प्रतियोगिता बम शंकर एकादश बनाम जोनी एकादश के बीच रोमांचक रूप से समापन हुआ । इस फाईनल प्रतियोगिता में जोनी एकादश को हराकर बमशंकर एकादश ने चांडिल लीजेंड प्रीमियर लीग 2023 पर कब्जा जमाया । खेल के प्रारंभ में आये जनप्रतिनिधि और प्रशासन के द्वारा खेलाड़ियों के साथ परिचय प्राप्त किया और सभी टीम को विजय की शुभकांमना दी ।
प्रतियोगिता में उपस्थित,समाजसेवी सेवा ही संस्थापक के राकेश वर्मा, चांडिल के इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो, थाना प्रभारी अजीत कुमार, अंचल अधिकारी प्रणव अम्बष्ट, चौका के थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप, खगेन महतो, नवीन पसारी, सपन गुप्ता, पप्पू वर्मा, आशिष कुंडू, नीतीश दा, निताई दा, तरुण साव, मनोज राय, बाबलु मोदक, खुदी सिंह सरदार, बनू सिंह, मनोहर सिंह, मंगल मांझी, सुजीत हांसदा, अर्जुन सिंह, चंदन वर्मा, नितेश तिवारी एवं लकी बॉयज क्लब के सदस्यगन उपस्थित थे.