Spread the love

बीडीओ ने आंगनबाड़ी केंद्रों का किया औचक निरीक्षण…

चांडिल (विद्युत महतो) चांडिल अनुमंडल के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के आंगन बाड़ी केन्द्रों का सोमवार को बीडीओ किकु महतो ने औचक निरीक्षण किया। बीडीओ ने सितु, पिलीद,टीकर गोप टोला ,टीकर घोष पाड़ा आदि आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने सितु आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की उपस्थिति नगण्य देखकर भड़क गए। मौके पर उपस्थित सहायिका को फटकार लगाते हुए सुधार करने का निर्देश दिया।

Advertisements
Advertisements

टीकर गोप टोला में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन को जल्द पुरा करने का निर्देश संवेदक को दिया। बीडीओ श्री महतो ने आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों से पोषाहार के संबंध में जानकारी लिया। शौचालय, रसोईघर, उपस्थिति पंजी आदि का भी निरीक्षण किया। इस दौरान सेविकाओं को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने व बच्चों का शत प्रतिशत उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया।

उन्होंने ग्रामीणों को अपने बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र में भेजने के लिए जागरूक किया। वहीं बीडीओ किकु महतो ने कहा कि क्षेत्र के कुछ आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि सेविकाओं को कार्यशैली में सुधार करने, बच्चों को गुणवत्तापूर्ण पूर्ण पोषाहार देने में किसी भी तरह का कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया गया और ग्रामीणों को आंगनबाड़ी केंद्र में भेजने का अपील किया गया।

Advertisements

You missed