कुकडू में आजसू पार्टी का प्रखंड कार्यालय खुला, ग्रामीण को मिला एम्बुलेंस तथा पानी टैंकर…
चांडिल: कल्याण पात्रा
कुकडू प्रखंड मुख्यालय के समीप आजसू पार्टी का प्रखंड कार्यालय बुधवार को खोला गया। आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कुकडू प्रखंड वासियों के लिए एक एम्बुलेंस तथा पानी टैंकर सुपुर्द किया। हरेलाल महतो ने कहा कि अब ईचागढ़ विधानसभा के चारों प्रखंड में पार्टी का कार्यालय खुला चुका है, जहां एक – एक एम्बुलेंस तथा दो – तीन पानी टैंकर उपलब्ध रहेगा। जिस किसी जरूरतमंद को एम्बुलेंस व पानी टैंकर की जरूरत होगी, उन्हें उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा गरीब एवं असहाय लोगों को श्राद्धकर्म एवं शादी के लिए यथासंभव राशन भी दिया जाएगा, इसके लिए अब उन्हें प्रधान कार्यालय, चिलगु जाने की जरूरत नहीं होगी, प्रखंड कार्यालयों में ही यह सुविधा उपलब्ध होगी। हरेलाल महतो ने कहा वे जनसेवा और ईचागढ़ के विकास के लिए ही राजनीति करते हैं। आजसू पार्टी के विचारधारा को जन जन तक पहुंचाना मूल उद्देश्य है।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष सचिन महतो, सत्यनारायण महतो, प्रखंड अध्यक्ष अरुण महतो, दुर्योधन गोप, बुद्धेश्वर महतो, गौरांग महतो, विष्णु कुमार, बाजिनाथ महतो, सुनील महतो, अमानत हुसैन, राजू गोराई, कांचन प्रमाणिक आदि मौजूद थे।
