Spread the love

व्यवसायिक सुरक्षा समिति का हुआ पुनर्गठन,  अरूण कुमार मांझी बने अध्यक्ष….

चांडिल (विद्युत महतो) चांडिल अनुमंडल के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के व्यवसायिक सुरक्षा समिति सितु मिलन चौक कमेटी का पुनर्गठन किया गया। राम मंदिर प्रांगण में व्यवसायिक सुरक्षा समिति की बैठक में सर्वसम्मति से कमेटी का पुनर्गठन किया गया। जिसमें अरूण कुमार मांझी को अध्यक्ष, महेश्वर गोप को सचिव , दिलीप कुमार दास को कोषाध्यक्ष, दिलीप कुमार महतो व भूतनाथ महतो को उपाध्यक्ष ,सह सचिव मनोज कुमार साहू व कमल साहू,सह कोषाध्यक्ष डॉक्टर सृष्टिधर महतो ,भूदेव साहू को चयनित किया गया। वहीं 12 कार्यसमिति सदस्य चयनित किया गया। वहीं बैठक में कमेटी का रजिस्ट्रेशन कराने, बैंक खाता खोलने एवं बाहर से आए व्यवसायियों का बायोडाटा संग्रह करने का निर्णय लिया गया।

You missed