चाण्डिल पुलिस ने 51 घंटे के अन्दर व्यवयायी दिलिप महतो को
सकुशल किया बरामद, कल होगी प्रेसवार्त्ता, मामले का करेंगें
खुलासा…..
चांडिल (कल्याण पात्र) चाण्डिल के बिरीगोड़ा निवासी दिलीप महतो मंगलवार करीब 2 बजे दोपहर से अचानक रहस्यमय तरिके से लापता हो गया था जिसे लेकर परिजन और समर्थक सड़क जाम कर पुलिस प्रसाशन के खिलाफ प्रर्दशन किया । वही चाण्डिल डीएसपी संजय कुमार सिंह ने परिजन को अश्वासन दिया था कि जल्द ही सकुशल घर वापस लायेंगें । वही आज चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में धालभूमगढ़ से सकुशल दिलिप महतो को बरामद कर ली है। वही दिलीप महतो व्यवसाई एवं समाजसेवी थे । वही इस मामले पर डीएसपी संजय कुमार सिंह ने मोबाईल पर बताया की दिलिप महतों को पूर्वी सिंहभूम के धालभूमगढ़ से सकुशल बरामद कर लिया गया है । मामले की सरकारी पुष्टी कल करेंगें । इस मामले में अपराधियों की संलिप्ता पर श्री सिंह ने कहा की कुछ कागजी कारवाही के पश्चात् पुरे मामले कों प्रेस को बताया जायेगा ।
