टाटा-पटना वंदे भारत ट्रेन का चांडिल में ठहराव को लेकर समाज सेवी राकेश वर्मा सहीत चांडिल वासीयों ने पीएम और सांसद को किया धन्यवाद..
चांडिल (सुदेश कुमार) टाटा-पटना वंदे भारत ट्रेन का चांडिल पहुंचने पर फूल बरसा कर स्वागत किया गया. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टाटा-पटना समेत देश के विभिन्न स्थानों से चलने वाली झारखंड में 6 वंदे भारत ट्रेनों काे ऑनलाइन झंडा दिखाकर रवाना किया. टाटानगर स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन के चांडिल पहुंचने पर स्थानीय भाजपा नेता,समाज सेवी व कार्यकर्ता समेत अन्य लोगों ने गर्मजोशी के साथ ट्रेन का स्वागत किया. टाटा-पटना वंदे भारत ट्रेन का परिचालन रविवार से प्रारंभ होने से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है .
समाजसेवी राकेश वर्मा ने कह की चांडिल में ट्रेनों का ठहराव से यहां के लोगों के लिए भविष्य में वरदान साबित होगा । यहां से शहर के विभिन्न बडे शहरों से जुड़ने से व्यवसायिक लोगों को लाभ मिलेगा । व्यवसाय के नये तरीके में बदलाव होगी । वही राकेश वर्मा ने कहा कि सांसद संजय सेठ का प्रयास से करोना काल के दौरान बंद सभी ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया इसके अलावे विभिन्न रूट की ट्रेन आधुनिक सुविधा और समय की बचत को साथ चांडिल स्टेशन में ट्रेनों का ठहराव के लिए पी एम मोदी और सांसद सह राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ के प्रति आभार व्यक्त किया।