चिलगु प्रीमियर लीग का हुआ आगाज, रामचन्द्र सहिस ने किया नारियल फोड़कर शुभारंभ, कहा की युवाओं को खेजकूद से जुड़ा रहना चाहिये,युवाओं का शारीरिक और मानसिक विकास
होता है…
चाण्डिल (कल्याण पात्रा) : जिले के चांडिल प्रखंड अंतर्गत चिलगु में चिलगु प्रीमियर लीग CPL क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार आगाज हुआ। लीग के शुभारंभ में अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो, चांडिल प्रमुख अमला मुर्मु, मुखिया करुणा सिंह, सत्यनारायण महतो, रविशंकर मौर्या आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से CPL का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा कि क्षेत्र के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करना सभी राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं का दायित्व बनता है। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें उचित मंच प्रदान करना और आगे बढाने की दिशा में प्रयास होना चाहिए। रामचंद्र सहिस ने कहा कि राज्य सरकार को खिलाड़ियों के भविष्य की चिंता नहीं है,
जबकि सरकार को खेलकूद को बढ़ावा देने की जरूरत है। उससे खिलाड़ियों को उचित मंच मिलेगा और उनका भविष्य उज्ज्वल होगा। मौके पर खिलाड़ियों और दर्शकों को संबोधित करते हुए हरेलाल महतो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवा हर तरह के खेल में रुचि रखते हैं और बहुत ही अच्छे से खेल प्रदर्शन भी करते हैं। उचित मंच के अभाव में होनहार खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर नहीं मिल पाता है। इस मौके पर चिलगु प्रीमियर लीग के आज 10 – 10 ओवर की चार मैच होगी
CPL में आज घोष ऑटोमोबाइल व आरके वरियर्स के बीच पहला मैच खेला जा रहा है। आज आठ टीमों के बीच कुल चार मैच खेले जाएंगे। प्रत्येक मैच 10 – 10 ओवर की खेली जाएगी। पूरे लीग में प्रत्येक टीम को सात मैच खेलने का अवसर मिलेगा। बताया जा रहा है कि लीग का फाइनल मैच रात्रि में खेला जाएगा। नाइट मैच भव्य आयोजन किया जाएगा, इसके लिए आयोजकों द्वारा तैयारी की जा रही हैं।