Spread the love

एनजीटी के नियमों का उल्लंघन करते हाइवा संख्या जेएच 05 बीई 0648 में अवैध बालू लोड हाइवा को चौका थाना ने किया जब्त, हाईवा मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज, बड़ी कार्रवाई की तैयारी में…

चांडिल :सुदेश कुमार । सरायकेला:खरसावां जिले में अवैध बालू के खिलाफ लगातार छापामारी की जा रही है । जहां झारखंड सरकार एनजीटी के नियम लागू है फिर भी बालू माफिया राजस्व को चौरी करने में जुटे हुये है । वही चौका थाना की पुलिस ने बुधवार सुबह बालू लदे एक हाईवा को पकड़ा था, इस मामले में हांलाकी एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने वाहन मालिक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया है।

Advertisements

बताया जाता है कि हाइवा में अवैध रूप से बालू ले जाया जा रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हाइवा संख्या जेएच 05 बीई 0648 को जब्त कर थाना परिसर में रख लिया है। चौका पुलिस ने वाहन चालक तथा उसके मालिक से बालू का वैध कागजात दिखाने का मांग किया था, लेकिन वैध कागजात दिखाने में असमर्थ रहा। उक्त हाइवा में 500 सीएफटी से अधिक बालू लोड है, यानी कि हाइवा की ट्रॉली 500 सीएफटी है।

लेकिन उसमें ओवरलोड बालू है। पिछले 24 घंटे से बालू लदे हाइवा को लेकर चौका पुलिस पर छोड़ने दबाव मनाय जा रहा था इस मामले पर जिले के आला अधिकारियों ने पैनी नजर रखी हुई थी।

बताया जाता है कि जिले के कुछ अधिकारियों को बुधवार सुबह ही जानकारी मिल चुकी हैं कि चौका पुलिस ने अवैध रूप से बालू ढुलाई करते हुए एक हाइवा को पकड़ कर थाना परिसर में रखा है। अब एफआईआर दर्ज होने के बाद जिले के आला अधिकारियों द्वारा हाइवा मालिक के साथ साथ अवैध बालू खनन और ढुलाई में संलिप्त गिरोह के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में जुटी हैं। अवैध बालू खनन और परिवहन के खेल में कई सफेदपोश तथा कुछ वरिष्ठ बताने वाले लोग के नाम सामने आ रहा हैं। इन लोगों की संलिप्तता से ही अवैध कारोबार फलफूल रहा है। ऐसे में जिले के आला अधिकारी बड़ी कार्रवाई के लिए राज्यस्तरीय अधिकारियों के साथ रायसुमारी कर रहे हैं।

वही जिला खनन पदधिकारी ज्योति शंकर सतपथी ने कहा की हाइवा संख्या जेएच 05 बीई 0648 को जब्त की सूचना प्राप्त नहीं हुई है । थाना प्रभारी मामला दर्ज कर जिला का सूचित करेंगें । मामले पर जांच किया जाएगा ।

थाना प्रभारी बजरंग महतो से फोन पर बाते हुई उन्होने कहा की हाइवा संख्या जेएच 05 बीई 0648 मामला दर्ज किया गया है । अग्रर कार्रवाही की जा रही है ।

बता दें कि 15 अक्टूबर तक एनजीटी ने बालू खनन पर रोक लगा दी है। इसके बावजूद धड़ल्ले से अवैध बालू खनन और परिवहन किया जा रहा है। ईचागढ़ तथा तिरुलडीह थाना क्षेत्र में अवैध रूप से बालू परिवहन करते हुए प्रायः देखा जाता है।

Advertisements

You missed