Spread the love

प्रदेश स्तरीय सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर हुआ समिति गठन…

 

चांडिल (विद्युत महतो) चांडिल अनुमंडल के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के कुंदरीलोंग में विनोद बिहारी बेज की अध्यक्षता में मानुष मुड़िया विभागीय सारस्वत संघ की साधारण सभा का आयोजन किया गया। सभा में श्री श्री 108 परमहंस निगमानंद सरस्वती प्रवर्तीत प्रदेश भक्त सम्मेलन का आयोजन को लेकर विचार विमर्श किया गया। सभा में झारखंड प्रदेश स्तरीय विभागीय भक्त सम्मेलन के लिए कुंदरीलोंग में जमीन का चयन किया गया। दुर दराज से आने वाले करीब 10 हजार भक्तों का रहने का पंडाल, अन्नपूर्णा भंडार, शौचालय, पार्किंग आदि का व्यवस्था को लेकर चर्चा किया गया।

वहीं हालीशहर 24 परगना के सारस्वत मठ के मठाधीश, ब्रह्मचारियों व संतों का ठहरने आदि का व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श किया गया। वहीं प्रदेश सम्मेलन को सफल बनाने के लिए समादेष्टा इंद्रभूषण कर, जमशेदपुर विभागीय अध्यक्ष उत्तम कुमार सेन, सुब्रतो बोस के उपस्थिति में संचालन समिति का भी गठन किया गया। वहीं सर्व सम्मति से बासुदेव चटर्जी को सभापति, अरूण माझी को सह सभापति, अजीत कुमार महतो को संपादक , मोहनलाल महतो को सह संपाक , सुधानीधी महतो को कोषाध्यक्ष चयन किया गया। वहीं जमशेदपुर के विभागीय सभापति उत्तम कुमार सेन ने बताया कि प्रदेश स्तरीय विभागीय भक्त सम्मेलन जो 19,20,21 फरवरी 2024 को होने वाला है, उसके संबंध में सभा का आयोजन किया गया।

उन्होंने कहा कि परमहंस स्वामी निगमानंद सरस्वती का विभागीय सम्मेलन हेतु संचालन समिति का गठन किया गया व आयोजन को लेकर चर्चा किया गया। उन्होंने कहा कि शंकराचार्य का मत और गौरांग महाप्रभु का पथ पर चलते हुए ठाकुर महाराज का सम्मेलन सफल किया जाएगा । मौके पर विभागीय सदस्य कान्हाई गोराई,दुलाल प्रामाणिक,खितीश बेज, राजकिशोर महतो, आदित्य साहू, अनिता पारित, काजल दास दीजपद पारित सुफल महतो आदि उपस्थित थे।

Advertisements

You missed