चांडिल अनुमंडल में बना अनुमंडलीय न्यायालय, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने किया उदघाटन, लोगो में खुशी की लहर
चांडिल (कल्याण पात्रा) – चांडिल में आज नवनिर्मित अनुमंडलीय न्यायालय का सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एन के रमना ने वर्चुअल उदघाटन किया। इस मौके पर चांडिल अनुमंडलीय न्यायालय में प्रधान ,जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार, उपायुक्त राजकमल, एसपी आनंद प्रकाश, डीएलएसए सचिव क्रांति प्रसाद, झारखंड बार एसोसिएशन के वाइस चेयरमैन राजीव शुक्ला,एसडीसी सुबोध कुमार, चांडिल एसडीओ रंजीत लोहरा, एसडीपीओ संजय सिंह, समेत कई पदाधिकारी और अधिवक्ता उपस्थित थे।
उदघाटन को लेकर चांडिल अनुमंडलीय न्यायालय को सजाया गया । इसके साथ ही सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किया गया था । इस खास अवसर पर महिलाओं ने पारंपरिक आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया। प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश विजय कुमार ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को सस्ता एवं सुलभ न्यायालय मिलेगा। उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि चांडिल अनुमंडलीय न्यायालय लोगों की लीगल नीड को पूरा करेगा।
इधर, अनमुंडल के गठन होने के 18 साल बाद अनुमंडलीय न्यायालय के उदघाटन होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी है। अब कोर्ट के काम के लिए लोगों को सरायकेला न्यायालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।