Spread the love

कुकडु में 55 करोड़ के लागत से डाटम गांव में जलमीनार का विधायक सबिता महतो ने किया शिलान्यास…

हर घर को मिलेगा पेयजल, महिलाओं को नही जाना होगा बाहर: विधायक…

चांडिल (विद्युत महतो)

Advertisements

चांडिल अनुमंडल के कुकडु प्रखंड के डाटम में ईचागढ़ विधयक सबिता महतो ने नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया।वही विधायक सबिता महतो ने बताया कि इस जलापूर्ति योजना के पूरा हो जाने से प्रखंड के तिरूलडीह, चौड़ा, लेटेमदा, सिरूम, पारगामा, ईचडीह, आदि कुल 6 पंचायतो के हर घर के हर परिवार को पेयजल मिलेगा जिससे ग्रामीण महिलाओं का पेयजल लाने के लिए बाहर जाना नही पड़ेगा।

वही विधायक सबिता महतो ने कहा कि लंबे समय के प्रयास से इस जलमीनार को धरातल पर लाया गया वही विधायक सबिता महतो ने माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर को इस योजना के लिए आभार जताया। इस योजना से ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को पेयजल उपलब्ध हो पायेगा।उन्होंने आगे बताया कि इससे पूर्व में ही कुकडु प्रखंड के सपादा में भी पेयजलापूर्ति योजना हेतु कुकडु पंचायत सहित कुल तीन पंचायत को पेयजलापूर्ति किया जाएगा जिसका कार्य लगभग समाप्ति की और है।

डाटम वाला योजना से पूरा कुकडु प्रखंड में जलापूर्ति घर घर हो पायेगा। मौके पर सरायकेला जीप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, कुकडु प्रखंड प्रमुख प्रतिमा बाला, बीडीओ राकेश गोप, केंद्रीय सदस्य क़ाबलु महतो, बिस सूत्री उपाध्यक्ष नावकिशोर हांसदा,प्रखंड अध्यक्ष इंद्रजीत महतो, डाटम ग्राम प्रधान, कित्तिवास महतो, रामनाथ महतो, स्वपन महतो, मंगल महतो सहित कई लोग उपस्थित थे

Advertisements

You missed