पाँच दिवसीय निःशुल्क कराटे प्रशिक्षण देगें: सुदेश महतो…
चांडिल (विद्युत महतो)
चांडिल अनुमंडल ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के जीनियस क्लासेस मिलनचौक पिलीद स्टेडियम कोचिंग एवं शहीद अजीत धनंजय महतो विद्या निकेतन चोगा स्कूल मैदान में, हर साल की भांति इस साल भी पांच दिवसीय निःशुल्क कराटे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। पांच दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में शामिल सभी प्रतिभागियों को अपने आत्मसम्मान की रक्षा के लिए विभिन्न तरह के गुर सिखाए जाएंगे।
बताते चले कि सुदेश महतो वहीं कराटे ट्रेनर हैं जो सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से तालुकात रखतें हैं, जिन्होंने अपने कठिन परिश्रम के बलबूते यानी यूं कहें कि अपने कड़ी मेहनत व लगन के द्वारा सफेद बेल्ट एवं ब्लैक बेल्ट का श्रेणी प्रथम डान का सुनहरे सफर तक का इच्छा पूरा हुआ और आगे की बेल्ट के लिए प्रयासरत है। उक्त कार्यक्रमों की जानकारी जीनियस कोचिंग के संचालक देवेंद्र नाथ महतो, नरेश महतो एवं शहीद स्कूल के शिक्षकों ने दिया।
इस निःशुल्क कराटे प्रशिक्षण शिविर का प्रारम्भ होने की तिथि 31अगस्त से 4 सितंबर तक चलेगी। साथ ही जो विद्यार्थी आने को इच्छुक है मगर किसी वजह से नहीं आ पाते है तो वैसे विद्यार्थी यूट्यूब चैनल पर जाकर SUDESH KETIAR सर्च करके इस कार्यक्रम का ऑनलाइन लाभ उठा सकते हैं।
बाईट: सुदेश कुमार महतो
