Spread the love

गौरांगकोचा में उर्स पर हरेलाल महतो ने की चादर पोशी, वही

मौजूदा हेमंत सरकार पर मुस्लिम को ठगने और कल्याणकारी

योजनाओं से बंचित रखने का आरोप लगाया …

चांडिल (विद्युत महतो) ईचागढ़ प्रखंड के गौरांगकोचा में बार्षिक उर्स एवं रात्रि में कौवाली व मुशायरे का आयोजन किया गया है । इस मौके पर आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो उपस्थित हुए और हजरत हालिम शाह बाबा के मजार पर चादर पोशी की। वहीं, कौवाली कार्यक्रम का हरेलाल महतो ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर श्रोताओं को संबोधित करते हुए हरेलाल महतो ने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा भाईचारे की पहचान है । क्षेत्र सभी धर्म और जाति के लोग रहते है । किसी ने भी बांटने का प्रयास नहीं किया करने वाले हमेंशा विफल रहे । भले ही कभी-कभी भावनाओं में बहकर लोग समाज की जिम्मेदारी भूल जाते है जब गलती का अहसास होता है तो वापसी पर समुदाय सुधरने का मौका देता है जो भाईचारे की पहचान है । । इस मौके पर मोहम्मद मुरतेज अंसारी, आजसू जिला कार्यकारी अध्यक्ष गुरुपद सोरेन, जिला उपाध्यक्ष जीतूराम महतो, चंदन वर्मा, तुलसी महतो, कालू अंसारी, राजू अंसारी, रमजान अली, नसीर हुसैन, अलकुम अंसारी, गुलाम अंसारी, मुकसेद अंसारी, मेहबूब अंसारी, साकिर अंसारी, लक्ष्मीकांत महतो, बृहस्पति महतो आदि मौजूद थे।

Advertisements

षड्यंत्र के तहत मुस्लिम स्कूल को गलत स्थान पर निर्माण कराने का प्रयास : हरेलाल महतो

आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने कहा कि मौजूदा हेमंत सरकार ने मुस्लिम समाज को ठगने का काम किया है। मुस्लिम समाज के विकास के लिए सरकार की ओर से कोई पहल नहीं, एक भी कल्याणकारी योजनाएं नहीं है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम बहुल इलाकों में बिजली, पानी, सड़क, नाली की समस्या आज भी ज्यों की त्यों बनी हुई हैं। उन्होंने कहा कि जहां मुस्लिम है वहां स्कूल नहीं और जहां एक भी परिवार नहीं वहां पर स्कूल खोलने का प्रयास, बेहद चिंताजनक है। हरेलाल महतो ने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रस्तावित आवासीय मुस्लिम स्कूल को षड्यंत्र के तहत गलत स्थान पर निर्माण कराने का प्रयास किया जा रहा है ताकि मुस्लिम समुदाय के बच्चों को उसका लाभ नहीं मिले। उन्होंने कहा कि चांडिल प्रखंड के नारगाडीह में मुस्लिम स्कूल निर्माण करने का प्रयास एक षड्यंत्र है, इससे मुस्लिम समाज के बच्चों को लाभ नहीं मिलेगा।

यदि उस स्कूल का निर्माण कपाली अथवा चौड़ा में होगा तो निश्चित रूप से वहां पर रहने वाले मुस्लिम समाज के बच्चों को लाभ मिलेगा, बच्चे शिक्षित होंगे। चांडिल के नारगाडीह में मुस्लिम स्कूल निर्माण करने का प्रयास किया जा रहा है, जहां पर एक भी मुस्लिम परिवार नहीं है। हरेलाल महतो ने कहा कि निश्चित रूप से स्थानीय जनप्रतिनिधि (विधायक) को भी इसकी जानकारी है, लेकिन मुस्लिम स्कूल को कपाली अथवा चौड़ा में खोलने का प्रयास नहीं किया जाना, दुखद है।

Advertisements

You missed