ईचागढ़ मुख्य पुल पर बालू का ढेर ,लोग हो रहे दुर्घटना का शिकार…
Chandil – प्रखंड क्षेत्र के ईचागढ़ पातकुम पुल के ऊपर 1से 2 इंच तक बालू का जमाव हो गया है। नतीजतन अक्सर बाइक सवारी बालु के ऊपर स्लीप होकर दुर्घटनाग्रस्त हो हो जाते हैं। रात भर सैकड़ों ट्रैक्टर द्वारा अबैध बालू का परिवहन होने से पुल कज ऊपर बालू का ढेर जम गया है। इस पुल के ऊपर प्रशासनिक अधिकारी व दिन रात पुलिस गस्ती का वाहन भी यातायात करते हैं , मगर इस ओर किसी ने कभी ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा।
बालू माफिया भी पुल पर बालू का ढेर को हटाने में दिलचस्पी नहीं दिखाते। वहीं भाजपा आइटी शेल के जिला प्रभारी सह ईचागढ़ निवासी गंगासागर पाल ने कहा कि आए दिन पुल पर बालु का जमाव से लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस गस्ती भी किया जाता है, फिर भी बेख़ौफ़ अबैध बालू का खेल जारी है। उन्होंने कहा कि प्रशासन बालू के खेल में शामिल हैं तो पुल के ऊपर जमे बालू ढेरों को क्यों नहीं साफ कराते हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन से मांग है कि पुल के ऊपर जमे बालू को साफ कराएं, अन्यथा आंदोलन किया जाएगा।