Spread the love

अवैध बालू उठाव पर ईचागढ पुलिस का सख्त रवैया,  टीकर मोड़ के पासअवैध बालु लदे एक हाईवा जप्त…

चांडिल (विद्युत महतो) चांडिल अनुमंडल के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के टीकर मोड़ के पास ईचागढ़ पुलिस द्वारा गुरुवार को एक बालु लदे हाईवा को जप्त कर थाना ले गई। पकड़े गए हाइबा में किसी भी तरह का चालान नहीं होने से पुलिस हाइबा को जप्त कर लिया। हांलांकि मौके से चालक फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी गौरव मिश्रा दलवल के साथ सुबह ही अबैध बालु के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया, जहां टीकर मोड़ के पास एक हाइबा पर बालु लदे जा रही थी ।

पुलिस को देखते ही चालक हाइबा खड़ा कर भाग गया। जहां पुलिस हाइबा को जप्त कर लिया। थाना प्रभारी गौरव मिश्रा ने बताया कि अबैध बालु लदे हाइबा को जप्त कर आगे की कार्रवाई हेतु खनन पदाधिकारी को प्रतिवेदन भेजा गया है। मालूम हो कि दो दिन पहले भी बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त कर कार्रवाई किया गया था। पुलिस की कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। जिला प्रशासन के निर्देश के बाद पुलिस अबैध बालू के खिलाफ सक्रिय हो गए हैं और लगातार बालू की अबैध परिवहन के खिलाफ धर पकड़ अभियान जारी है। आगे देखना ये है कि पुलिस व सक्षम पदाधिकारी कब तक अबैध बालु उत्खनन व परिवहन को रोक पाने में कितने सफल होते हैं

Advertisements

You missed