Spread the love

Chandil illegal sand mining Raid: एनजीटी की बड़ी कार्रवाही कपाली-गौरी घाट पर,15,500 सीफटी अवैध बालू खनन डंप को किया जप्त, जांच के बाद होगी मामला दर्ज….

चांडिल/आदित्यपुर (कल्यण पात्रा/जगबंधु महतो) चांडिल अनुमंडल के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत डोबो गौरी घाट पर एनजीटी की टीम ने अवैध बालू खनन को लेकर बड़ी कार्रवाही की । मंगलवार सुबह एनजीटी की टीम ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर गौरी घाट पहुंचकर छापेमारी कर रैयत जमीन पर कुल 15500 सीफटी बालू डंप को जप्त किया । हांलाकि इस की सूचना बालू अवैध करोबारीयों को मिल चुकी थी जिस कारण स्वर्णरेखा नदी से बालू उठा नहीं किया जा रहा था ।

Advertisements

छापामारी अभियान में एनजीटी के अधिकारी समेत चांडिल एसडीओ शुभ्रा रानी, सीडीपीओ सुनील कुमार रजवार खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपति, कपाली ओपी पुलिस शामिल रहे, हालांकि मौके से एक भी अवैध खनन करते ट्रैक्टर या व्यक्ति को पकड नहीं गया है । छापामारी कार्रवाई के दौरान गौरी घाट से तकरिबन 15500 सीएफटी अवैध बालू को जब्त किया गया है, गौरतलब हैं की इससे पूर्व भी गौरी घाट पर हाल के दिनों मे अवैध बालू खनन को लेकर छापेमारी की गई है, जिसमें अवैध खनन करते किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, ।

एनजीटी जांच अभियान:

वही जांच पदाधिकारी ने बताया की यह माननीय एनजीटी के निर्देश पर कार्यवाही की जा रही है । आये दिन गौरी घाट से अवैध बालू उठाव को लेकर खबरें प्रकाशित हो रही थी जिससे लेकर एनजीटी के द्वारा जिला मजिस्टेड सरायकेला-खरसवां के आदेश पर तीन स्तरीय टीम का गठन कर 15 अप्रेल तक रिपोर्ट मांगी गई है । रिपोर्ट के आधार पर अवैध बालू डंप किये जाने वाले पर कानूनी कार्रवाही करने की बात कही ।

Advertisements

You missed