Spread the love

चाण्डिल: पूजा को देखते हुये अरविंद कुमार सिंह पूर्व विधायक के भतिजा अंकूर सिंह ने चांडिल बाजार कीं नालियों की सफाई करवायी…

चांडिल (कल्यााण पात्रा) आने वाल पर्व और रोग से मुक्त को लेकर ईचागढ़ विधान सभा के पूर्व विधायक चांडिल बाजार स्थित 32 पर बहने बाला गंदा पानी की सही निकासी को लेकर चांडिल के ग्रामीणों ने नाले की सफाई को लेकर जानकारी दी थी । जिये लेकर पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह निजी खर्चे से नालियों की साफ-सफाई का प्रारंभ किया । वही ग्रामीणों का कहना है कि आये दिन रहागीरो के साथ स्थानीय लोगों को भी नाले का गंदा पानी से होकर गुजरना पड़ता है ।

कुछ दिनों बाद दुर्गा पूजा, छठ जैसे महापर्व और दैनिक पूजा पाठ में भी गंदा नाली का पानी से होकर गुजरना पड़ता है । इससे पहले भी कोई जनप्रतिनिधियों को भी समस्या से अवगत किया गया था । पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह के द्वारा हर समस्या का निदान किया जाता है आज नाली की साफ सफाई का भी शुभारंभ किया गया है । पूर्व इचागढ़ के विधायक अरविंद कुमार सिंह के भतीजा अंकुर कुमार सिंह कार्य स्थल पर आपने कार्यकर्त्ता के साथ