चांडिल : एक दिवसीय कोल्हान अधिवक्ता विमर्श में जूनियर अधिवक्ताओं को मिले टिप्स…
चाण्डिल: कल्याण पात्रा चांडिलडैम रोड स्थित सुवर्णरेखा परियोजना निरीक्षक भवन में इंडियन एसोसिएशन ऑफ लायर्स, चांडिल सिविल कोर्ट शाखा की ओर से एक दिवसीय कोल्हान अधिवक्ता विमर्श का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सदस्य अब्दुल कलाम रसीदी शामिल हुए वहीं,
आमंत्रित अतिथियों में सरायकेला प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट जज बिजय कुमार, चांडिल अवर न्यायिक दंडाधिकारी डॉ रवि प्रकाश तिवारी, एसडीओ गिरिजा शंकर महतो, एसडीपीओ सुनील कुमार राजवार आदि ने शिरकत की इस अवसर पर आयोजकों ने अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। वहीं, अतिथियों ने आयोजकों को शुभकामनाएं दी
कार्यक्रम की अध्यक्षता झारखंड बार काउंसिल के सदस्य परमेश्वर मंडल ने किया तथा संचालन दिलीप कुमार महतो ने किया, जबकि स्वागत भाषण इंडियन एसोसिएशन ऑफ लायर्स, चांडिल सिविल कोर्ट शाखा के अध्यक्ष राजकुमार ने दिया। कार्यक्रम में मुख्यतः तीन विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। इसमें अधिवक्ताओं की दिशा और दशा, अधिवक्ताओं का पेंशन, नए अधिवक्ताओं का मानदेय शामिल था। इसके अलावा वर्तमान परिस्थितियों में अधिवक्ताओं की पेशेवर चुनोतियाँ, अधिवक्ताओं की सुरक्षा आदि मुद्दे पर वक्ताओं ने अपनी सुझाव दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने अपने जूनियर अधिवक्ताओं को कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए। इस मौके पर राजकुमार साहू, कृष्णा सिंह, कमलेश कुमार सिंह, मोहम्मद फिरोज, रंजीत सिंह, प्रीति मुर्मू, रंजना तिवारी, बबिता बेहरा समेत अनेकों अधिवक्ता मौजूद थे।