Spread the love

श्री श्री 108 खेलाई चण्डी बासंती पूजा समिति के द्वारा सोमवार को महासप्तमी के दिन कलश यात्रा का आयोजन किया गया…

चांडिल डेस्क(भूमिका शेखर)

Advertisements
Advertisements

श्री श्री 108 खेलाई चण्डी बासंती पूजा समिति के द्वारा सोमवार को महासप्तमी के दिन बामनी नदी से कॉलेज मंदिर तक कलश यात्रा का आयोजन किया गया. कलश यात्रा मे महिला पुरुष एवं छोटी छोटी बच्चियां पारंपरिक परिधान मे शामिल हुई.

बामनी नदी से कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ डेम रोड होते हुए चौक बाजार से कॉलेज मंदिर पहुचा कलश यात्रा मे मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष संजय चौधरी, समाजसेवी गणेश वर्मा, पिनटु वर्मा, कला भवन के उपाध्यक्ष राजीव साव, शामिल हुए.

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा की इस तरह के धार्मिक अनुष्ठानों से वातावरण शुद्ध होता है, सभी सनातन धर्मावलंबियों को ज्यादा से ज्यादा इस तरह के धार्मिक आयोजन मे शामिल होना चाहिए. कलश यात्रा मे राजू डॉन, दिलीप सिंह, दिनेश भगत सहित काफी संख्या मे भक्तगण शामिल हुए.

Advertisements

You missed