Spread the love

मारवाड़ी युवा मंच रथ यात्रा के अवसर पर चांडिल मुख्य बाजार मे सेवा शिविर लगाया..

 चांडिल: (सुदेश कुमार) मारवाड़ी युवा मंच चांडिल नगर शाखा के द्वारा रथ यात्रा के अवसर पर चांडिल मुख्य बाजार मे सेवा शिविर लगाया गया सेवा शिविर मे जूना अखाड़ा के अन्तर्राष्ट्रीय प्रवता महंत विद्यानंद सरस्वती ने ठंडा शर्बत,आम पानी, लीची का शर्बत, लड्डू, चना गुड़, सहित अन्य सामाग्री का वितरण किया, रथ यात्रा मे शामिल हज़ारों भक्तजनो ने सेवा का लाभ लिया युवा मंच के अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा की समाज एवं जनसेवा के कार्य मे मारवाड़ी युवा मंच सदेव तत्पर रहता है

मौके पर समाजसेवी हिकिम महतो,आजसू नेता हरेलाल महतो, श्री श्याम कला भवन के सह संयोजक दुर्गा चौधरी, नील कमल पसारी,श्रवण जालान, पप्पु सुलतानीया,रोहित चौधरी, समाजसेवी राकेश वर्मा, चंदन वर्मा, पप्पु वर्मा, मनोज राय, मनमन सिंह सहित काफी संख्या मे गणमान्य लोग शामिल हुए