Spread the love

छात्र संगठनों का मंत्री आवास घेराव को लेकर चलाया जांच अभियान…

चांडिल (विद्युत महतो) चांडिल अनुमंडल के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के चौक चौराहों पर दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी भोलाशंकर महतो व पुलिस वल द्वारा छात्र संगठनों को रांची जाने के दौरान रोका गया। उपायुक्त के निर्देश पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु वाहनों का तलाशी लिया गया। विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा आहूत रांची में मत्री आवास घेराव को विफल करने के प्रशासन द्वारा छात्रों को एकत्रित होने से रोका गया।

हांलांकि छात्र संगठनों के कार्यकर्ता प्रशासन की तैयारी को धत्ता बताते हुए छुपते छुपाते अपनी मंजिल के लिए चल पड़े । वहीं दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी के देखरेख में रांची जा रहे बसों व निजी वाहनों का तलाशी लिया गया। विधी व्यवस्था भंग नहीं हो,इसको लेकर आवस्यक जानकारी भी दिया गया। वहीं अंचलाधिकारी भोलाशंकर महतो ने बताया कि छात्र संगठनों द्वारा मंत्री आवास घेराव, मशाल जुलूस व झारखंड बंद का आह्वान किया गया है। जिससे उपायुक्त के निर्देश पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु मिलन चौक सहित तमाम चौक चौराहों पर वाहन तलासी लिया जा रहा है, ताकि किसी प्रकार का हुड़दंगी कर विधि व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास को विफल किया जा सके।

Advertisements

You missed