Spread the love

प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का विधायक ने किया शुभारंभ…

चाण्डिल: कल्याण पात्रा

चांडिल अनुमंडल स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सोमवार को स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन शनिवार को विधायक सविता महतो ने विधिवत रूप से फीता काट व दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान चिकित्सकों ने सोल उढ़ाकर विधायक को सम्मानित किया। दौरान विधायक सविता महतो ने आम जनता से स्वास्थ्य मेला में पहुंचकर अधिक से अधिक लाभ लेने का अपील किया। वहीं स्वास्थ्य मेला में पहुंचे मरीजों को चिकित्सकों द्वारा चिकित्सा जांच कर निशुल्क दवाई भी उपलब्ध कराया जा रहा है। स्वास्थ्य मेला परिसर में एलोपैथिक, होम्योपैथिक, आयुष आदि विभिन्न कैंप लगाया गया है। इस अवसर पर चिकित्सा पदाधिकारी डा एच एस शेखर, केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी, राहुल वर्मा समेत काफी संख्या में आम लोग उपस्थित थे।