नीमडीह : अपहरण के बाद हत्या करके जंगल में फेंकने की बनाई थी योजना, पांच अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने भेजा जेल…
चांडिल:कल्याण पात्रा
चांडिल। नीमडीह थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के समीप से शनिवार को पुलिस ने जिन पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया था, उन्हें आज जेल भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि चांडिल थाना क्षेत्र के भुइयांडीह निवासी बादल महतो, सुभाष लायेक, रावण मुखी उर्फ सुभाष मुखी तथा चांडिल के कटिया निवासी सत्यवान महतो व सुकुमार महतो को पुलिस ने रविवार को अपहरण करने के आरोप में जेल भेज दिया। वहीं, पुलिस ने एक सफेद रंग का बोलेरो जप्त किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर को ये सभी आरोपी बोलेरो गाड़ी से नीमडीह थाना क्षेत्र के लावा गांव निवासी आनंद महतो का अपहरण कर भाग रहा था। अपहरण के बाद गाड़ी के अंदर में आनंद महतो की पिटाई की थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपहरण के बाद आनंद महतो की हत्या करके उसके शव को जंगल में फेंकने की योजना बनाई गई थी। अपहरण के बाद हत्या करने की योजना बनाने के पीछे आनंद महतो का अपहरणकर्ताओं के घर की एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग को मुख्य कारण बताया जा रहा है।
इस दौरान रामनगर के पास ग्रामीणों ने बोलेरो को घेरकर पकड़ लिया। मौके पर नीमडीह थाना प्रभारी तांजिल खान दलबल के साथ पहुंचकर पांचों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, पीड़ित आनंद महतो के लिखित शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।